एमपी में 25 लोकसभा सीटों पर तस्वीर साफ हुई, हाईप्रोफाइल मुकाबलों से बचने की रणनीति, बड़े चेहरों के खिलाफ बड़ा चहरा उतारने से बचीं पार्टियां। विदिशा से शिवराज के खिलाफ प्रतापभानु शर्मा को उतारा, गुना से सिंधिया के मुकाबले राव यादवेंद्र सिंह को मौका। बीजेपी भी छिंदवाड़ा में बड़ा चेहरा उतारने से बची
छिंदवाड़ा से स्थानीय उम्मीदवार बंटी साहू को मौका।