मंदसौर। मध्यप्रदेश सरकार एक बार फिर सख्त नज़र आ रही है। मंदसौर जिले की सीतामऊ तहसील के ग्राम सुरजनी में गरबा पंडाल में पथराव करने वाले तीनों आरोपियों के मकानों पर मंगलवार को प्रशासन ने बुलडोजर चला दिए। सुबह से ही प्रशासनिक अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और अवैध मकानों को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की दी।
https://twitter.com/ArtitstSachin/status/1577307450851864576
मध्यप्रदेश सरकार पहले भी इस तरह की कार्रवाई करती रही है। सीतामऊ एसडीएम संदीप शिवा ने बताया कि जानबूझकर उपद्रव करने वाले तीन आरोपितों अकलू, जाफर और रईस के अवैध मकानों को तोड़ने की कार्रवाई की है। तीनों ही आदतन अपराधी हैं और थानों में इनके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। इतना ही नहीं अभी आरोपियों पर कार्रवाई आंगे भी जारी रहेंगी।
Advertisements