MP गजब है: हथकड़ी पहने स्कूल पहुंचे दो भाई, क्लासरूम का वीडियो हो गया वायरल!
दो भाई अचानक बुरहानपुर के सरकारी स्कूल में पहुंचते हैं.. दोनों के हाथों में हथकड़ियां है, साथ में पुलिसकर्मी भी है… इन दोनों को देखकर स्कूल के दूसरे छात्र भी हैरान हो जाते हैं… दरअसल बुरहानपुर में ‘रुक जाना नहीं’ योजना के तहत कक्षा दसवीं और बारहवीं की परीक्षा आयोजित की. इस परीक्षा में परीक्षार्थी के रूप में दो युवक खंडवा जेल से परीक्षा देने पहुंचे थे… खबर के मुताबिक दोनों हत्या के आरोप में खंडवा जेल में बंद है… आरोपियों के पिता ने भाईयों को परीक्षा के लिए जमानत देने की गुहार लगाई थी..