MP Weather Update: मध्यप्रदेश में पिछले तीन दिन से आंधी, बारिश और ओले गिरने का दौर जारी है। शुक्रवार को भी भोपाल, इंदौर समेत कई जिलों में आंधी- बारिश के साथ ओले गिरे। जिससे जनजीवन काफी प्रभावित रहा। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तेज आंधी, बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ में एडवाइजरी भी जारी की है।
शुक्रवार के मौसम (MP Weather Update) की बात करें तो रतलाम और गुना में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। कुछ जिलों में ओले भी गिरे। इसके अलावा रायसेन, विदिशा, उमरिया, नर्मदापुरम, हरदा और खरगोन में भी पानी गिरा।
Congress ने Bina में शुरू किया चुनाव प्रचार: JituPatwari ने Nirmla Sapre पर लगाए कई आरोप, क्या कहा?
Congress ने Bina में शुरू किया चुनाव प्रचार: JituPatwari ने Nirmla Sapre पर लगाए कई आरोप, क्या कहा? कांग्रेस ने...