ग्वालियार। मध्य प्रदेश के ग्वलियर में भी चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस के नेताओं में अभी से घमासान शुरू हो गया है। जिसके चलते दावों और आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू गया है। बता दें कि मध्य प्रदेश के ग्वालियर में कांग्रेस के एक कद्दावर विधायक ने चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि मध्य प्रदेश में 1 माह में विधानसभा चुनाव होंगे। कांग्रेस विधायक लाखन सिंह ने यह बयान एक कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान दिया है। जिसपर बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पलवार किया है। उन्होंने कहा है कि लाखन सिंह ने वैसी ही घोषणा की है जैसी कमलनाथ एक महीने में मुख्यमंत्री बनने की करते थे।
कांग्रेस सम्मेलन के दौरान दिया बायन
बता दें कि ग्वालिर में एक कांग्रेस सम्मेलन के दौरान कमलनाथ सरकार के दौरान मंत्री रहे कांग्रेस के विधायक लाखन सिंह ने यह बयान देते हुए कहा है कि मध्य प्रदेश में इस बार कांग्रेस प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी और कमलनाथ जी मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। विधायक ने कहा कि उन्हें सूत्रों से जानकारी मिली है कि कुछ बीजपी के विधायक कांग्रेस शामिल होना चाहते हैं। दरअसल लाखन सिंह ग्वालियर जिले की भितरवार विधानसभा सीट से विधायक हैं। यह सीट कांग्रेस का गढ़ मानी जा रही है। बीते तीन साल से यहां कांग्रेस का कब्जा बना हुआ है। यहां बता दें मध्यप्रदेश में 2023 में चुनाव होने हैं, लेकिन अभी से बीजेपी और कांग्रेस की तैयारियां शुरू हो गई हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=6LfLCnjyJSo