भोपाल: मध्यप्रदेश(Madhya Pradesh) के झाबुआ जिले के कई स्थानों पर पिछले चौबीस घंटों के दौरान बारिश हुई। जो फसलों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी। भू अभिलेख कार्यालय की जानकारी अनुसार झाबुआ में 40 मिमी, रामा में 25.4 मिमी, थांदला में 62.4 मिमी , पेटलावद में 3.5 मिमी, रानापुर में 64 मिमी, मेघनगर में 70 मिमी बारिश दर्ज की गई है। जिले में अगले दो तीन दिनों तक अच्छी बारिश की संभावना बनी हुई है।
वहीं जबलपुर, नरसिंहपुर, मंदसौर, नीमच, गुना में भारी बारिश की आशंका है। तो छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, दमोह, सागर, छतरपुर में भारी बारिश हो सकती है। 15 अगस्त के बाद मध्यप्रदेश में अच्छी बारिश की संभावना है।
आपको बता दें मौसम के बदले मिजाज के चलते मध्यप्रदेश में पिछले चौबीस घंटों के दौरान 17 जिलों में वर्षा दर्ज की गई। हालाकि इस दौरान कुछ जगहों में तेज, तो कहीं बारिश की हल्की बौछारें पड़ी। इस बीच राजधानी भोपाल में भी आज सुबह से बारिश की बौछारें पड़ना शुरू हो गई है।
मौसम विज्ञान केन्द्र भोपाल के वैज्ञानिकों के अनुसार मानसूनी सिस्टम के चलते प्रदेश भर में पिछले दो से तीन दिनों से बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। इस दौरान कुछ स्थानों पर तेज बारिश तो कहीं हल्की बौछारें पड़ीं है।
Advertisements