Movies Releases June 2023: फिल्मी फैन्स के लिए जून का महीना होने वाला है खास, इन बड़े सितारों की होगीं फिल्में रिलीज

Movies Releases June 2023:फिल्मी फैंस और वेब सीरीज लवर्स के लिए ये महीना बेहद खास होगा। इस माह में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन होने वाला है...

Movies Releases June 2023: फिल्मी फैन्स के लिए जून का महीना होने वाला है खास, इन बड़े सितारों की होगीं फिल्में रिलीज

Movies Releases June 2023:फिल्मी फैंस और वेब सीरीज लवर्स के लिए ये महीना बेहद खास होगा। इस माह में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन होने वाला है क्योंकि इस महीने में मोस्ट अवेटेड कई बड़ी फिल्में रिलीज होने जा रही है। इन फिल्मों का फैंस को काफी लंबे समय से इंतजार था। इस महीने यानी 1 जून से लेकर OTT से लेकर सिनेमाघरों पर क्या-क्या रिलीज होने वाला है, आइए जानते है इनके बारे में।

जरा हटके जरा बचके

फिल्म जरा हटके जरा बचके में विक्की कौशल और सारा अली खान ने पहली बार साथ काम किया है। फिल्म की कहानी शादीशुदा जिंदगी को दर्शाती है। यह मूवी 2 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

publive-image

गदर

गदर-2 की रिलीज से पहले मेकर्स ने फैंस को एक बड़ा गिफ्ट दिया है। बता दें 'गदर: एक प्रेम कथा' को दोबारा बड़े पर्दे पर रिलीज किया जा रहा है। यह फिल्म 9 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

publive-image

आदिपुरुष

प्रभास और कृति सेनन की फिल्म आदिपुरुष इसी माह में रिलीज होगी। इस फिल्म में सैफ अली खान रावण के किरदार में दिखेंगे। लंबे समय से दर्शकों को इस मूवी का इंतजार था। वह अब खत्म होने वाला है। मूवी 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

publive-image

असुर 2

असुर वेब सीरीज के पहले पार्ट को दर्शकों का खूब प्यार मिला। इसी कड़ी को जोड़ते हुए अब असुर 2 भी रिलीज के लिए तैयार है। इस वेब शॉ में मुख्य किरदार की भूमिका में अरशद वारसी नजर आएगें। इस वेब शॉ की फ्री स्ट्रीमिंग जिओ सिनेमा पर की जाएगी। इसका पहला एपिशोड 1 जून को रिलीज हो गया है। अब बेव शॉ का रोज एक एपिसोड रिलीज किया जाएगा।

publive-image

मैदान

अजय देवगन की खेल पर आधारित फिल्म मैदान भी इसी महीने 23 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म की कहानी 1952-1962 के बीच हुए फुटबॉल मैच के गोल्डन पीरियड पर बनी है।

अजय देवगन की फिल्म मैदान का टीजर जारी, २३ जून २०२३ को सिनेमाघरों में होगी रिलीज़ - हिंदी टाइम्स मीडिया

सत्यप्रेम की कथा

इन फिल्मों के आलावा सत्यप्रेम की कथा फिल्म भी जून ही रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में कियारा आडवानी और कार्तिक आर्यन साथ दिखाई देंगे। यह फिल्म 29 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Satyaprem Ki Katha Teaser: रोमांस और ड्रामे से भरा है 'सत्यप्रेम की कथा' का टीजर, कार्तिक-कियारा करेंगे इम्प्रेस - Satyaprem Ki Katha Teaser kartik aaryan kiara advani romance and ...

ये भी पढ़ें:

Indian President House Entry: आज से हफ्ते में 6 दिन खुलेगा राष्ट्रपति भवन, आम लोगों को मिलेगी एंट्री

Commercial Gas Cylinder Price Down: आज से सस्ता हुआ LPG गैस सिलेंडर, जानिए शहरों में कितने हुए दाम

Ruturaj Gaikwad Wife: क्रिकेट की ऑलराउंडर है ऋतुराज की दुल्हनियां, इस दिन बंधेंगे शादी के बंधन में

MS Dhoni Surgery: आज कोकिलाबेन अस्पताल में होगी धोनी की सर्जरी, IPLके पहले मैच में हो गए थे चोटिल

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article