MOVIE SHE NEVER SAID: भोपाल में हुई फिल्म 'शी नेवर सेड की शूटिंग,अनुभूति ब्यौहार शर्मा हैं लेखिका

फिल्म की पटकथा भोपाल शहर की प्रसिद्ध लेखिका अनुभूति ब्यौहार शर्मा ने लिखी है। फिल्म के मुख्य कलाकार प्रसिद्ध अभिनेत्री काम्या पंजाबी और विवेक मदान है।इस फिल्म के सह कलाकार भोपाल रंग मंच के वरिष्ठ कलाकार हैं जैसे सरोज शर्मा , बालेन्द्र बालू , पुष्पेंद्र सिंह , अर्चना कुमार , ताना जी और बाल कलाकार बेबी मान्या है

MOVIE SHE NEVER SAID: भोपाल में हुई फिल्म 'शी नेवर सेड की शूटिंग,अनुभूति ब्यौहार शर्मा हैं लेखिका

BHOPAL: भोपाल में हुई फिल्म ' शी नेवर सेड की शूटिंग की प्रेस वार्ता कर बताया कि ये कहानी जाहिदा अख्तर की है जो एक राजनीतिक है। उसके जीवन से जुड़ी कड़ियों को दर्शाती ये फिल्म आइना है हमारे समाज का। पिक्समार्ट एंटरटेनमेंट नई दिल्ली के बैनर में निर्मित इस फिल्म का निर्देशन मुम्बई के वरिष्ठ निर्देशक संजय शुभांकर ने किया है। फिल्म का छायांकन बॉलीवुड के जाने माने डी.ओ.पी आसुतोष पांडा ने किया जो गुज़ारिश और धूम 3 जैसी फिल्मों का हिस्सा रहे हैं। देवदास और मिशन कश्मीर जैसी फिल्मों का कला निर्देशन करने वाले कला निर्देशक तपन रॉय इस फिल्म के कला निर्देशक हैं। फिल्म की पटकथा भोपाल शहर की प्रसिद्ध लेखिका अनुभूति ब्यौहार शर्मा ने लिखी है। फिल्म के मुख्य कलाकार प्रसिद्ध अभिनेत्री काम्या पंजाबी और विवेक मदान है।
इस फिल्म के सह कलाकार भोपाल रंग मंच के वरिष्ठ कलाकार हैं जैसे सरोज शर्मा , बालेन्द्र बालू , पुष्पेंद्र सिंह , अर्चना कुमार , ताना जी और बाल कलाकार बेबी मान्या है।MOVIE SHE NEVER SAID

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article