साल 2018 और 19 पूरा का पूरा रॉयल वेडिंग के नाम होने जा रहा है, दीपवीर, निक-प्रियंका और ईशा अंबानी की शादी के बाद अब फिर रॉयल शहनाई बजने जा रही है।
बीते कई दिनों से मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी की होने वाली पत्नी श्लोका मेहता को कई बार शॉपिंग करते देखा गया। इसके बाद ये अंदाजा लगाया जाने लगा कि मुकेश अंबानी के घर जल्द शहनाई बजेगी। अब ये पूरी तरह से कन्फर्म हो गया है कि इस साल मार्च में ही आकाश अंबानी और श्लोका मेहता शादी करेंगे। दोनों की शादी की डेट भी फाइनल हो गई है। मतलब अंबानीज के घर फिर बजेगी शहनाई
इस साल 9 मार्च को आकाश और श्लोका शादी के बंधन में बंध जाएंगे। दोनों की शादी का समारोह मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में तीन दिन तक चलेगा। आकाश अंबानी की बारात शाम 3.30 बजे जियो सेंटर जाएगी।
10 मार्च को आकाश और श्लोका का वेडिंग सेलिब्रेशन होगा। इसके अगले दिन यानि 11 मार्च को वेडिंग रिसेप्शन होगा। इस फंक्शन में दोनों परिवारों के लोग और करीबी शामिल होंगे। ये सारा कार्यक्रम भी जियो सेंटर में ही होगा।
खबर है कि शादी से पहले आकाश अंबानी अपनी आखिरी बैचलर पार्टी कर रहे हैं जो स्विट्जरलैंड के सेंट मोरिट्ज में होगी। इस पार्टी में कई बड़ी-बड़ी फिल्म हस्तियां भी पहुंचेंगी। यह सेलिब्रेशन 23 से 25 फरवरी तक चलेगा। बता दें कि रणबीर कपूर, आकाश के बहुत ही करीबी दोस्त हैं और वह इस पार्टी में नजर आएंगे। वहीं, सिंगल करण जौहर भी इस बैचलर पार्टी का हिस्सा बनेंगे।
इससे पहले मुकेश ने बेटी ईशा की शादी आनंद पीरामल से बहुत आलीशान तरीके से की थी। शादी बीते साल 12 दिसंबर को हुई थी जिसमें देश की बड़ी-बड़ी राजनीतिक और फिल्मी हस्तियों के साथ-साथ बड़े-बड़े बिजनेसमैन ने भी दस्तक दी थी। इस शादी में तकरीबन एक हजार करोड़ रुपये खर्च किए गए थे।
वैल आकाश और श्लोका की 2019 में पहली रॉयल वेडिंग होने जा रही है, अब देखते हैं कि इस शादी में क्या कुछ खास देखने को मिलेगा