Motorola Edge 50 Pro: मोटोरोला भारतीय बाज़ार में लगातार अपने नए और शानदार स्मार्ट फ़ोन लांच कर रही है. अब कंपनी जल्द ही शानदार फीचर्स से लैस अपना नया स्मार्ट फ़ोन मार्केट में लॉन्च करने जा रही है.
दरअसल कंपनी जल्द ही अपने 2 स्मार्टफोन Motorola Edge 50 Ultra और Motorola G64 5G लॉन्च करने जा रहा है. फिलहाल कंपनी ने दोनों मोबाइल की लॉन्चिंग डेट कन्फर्म नहीं की है. लेकिन फोन बेचमार्किंग प्लेटफॉर्म गीकबेंच पर लिस्ट हो गया है.
Motorola Edge 50 Pro स्पेसिफिकेशन
Display (डिसप्ले): इस फ़ोन में आपको 165Hz, HDR10+ के साथ 6.7 inches का OLED डिस्प्ले दिया जा रहा है. साथ ही प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass दिया जा सकता है.
Camera (कैमरा): इस फ़ोन में आपको 50 MP+ 50 MP,+50 MP का ट्रिपल रियर कैमरा दिया जा रहा है. इसके अलावा फ्रंट कैमरा भी 50 MP का दिया जा सकता है.
Battery (बैटरी): इस फ़ोन में बैटरी बैकअप के लिए आपको 5000 mAh की बैटरी दी जा रही है.
Storage (स्टोरेज): फोन में आपको 12GB RAM स्टोरेज दी जा रही है.
Processor (प्रोसेसर): इस फ़ोन में आपको Qualcomm SM8650-AB Snapdragon 8 Gen 3 के साथ Octa-core प्रोसेसर दिया जा रहा है. यह फ़ोन बेज, ब्लैक और पीच कलर में लॉन्च किया जाएगा.
Motorola G64 5G स्पेसिफिकेशन
Get set to ignite the Beast within you! 🔥 Introducing #MotoG64 5G, that’s full-on performance and full-on speed with unlimited power!💪
Launching on 16th April @Flipkart, https://t.co/azcEfy2uaW and all leading retail stores. 🚀#UnleashTheBeast
— Motorola India (@motorolaindia) April 10, 2024
Display (डिसप्ले): Moto G64 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ 6.5-इंच FHD+ डिस्प्ले होगा। यह मीडियाटेक डाइमेंशन 7025 चिपसेट द्वारा रन होगा।
Moto G64 5G में घुमावदार किनारों वाला पंच-होल डिस्प्ले है। फोन काफी बड़े बेज़ेल्स के साथ थोड़ा मोटा दिखता है।
Camera (कैमरा): Moto G64 5G में 50MP OIS प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 8MP मैक्रो + डेप्थ सेंसर होगा। सेल्फी के लिए आपको 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
Battery (बैटरी): स्मार्टफोन में 33W टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी होने की भी पुष्टि की गई है।
Storage (स्टोरेज): इस फ़ोन में आपको दो 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज के साथ आपको 24GB तक एक्सटेंडेड रैम भी मिलेगी।
Processor (प्रोसेसर): इस फ़ोन में आपको MediaTek Dimensity 7025 SoC, PowerVR BXM-8-256 GPU प्रोसेसर दिया जा रहा है.
Price (कीमत): इस Moto G64 5G की भारतीय बाज़ार में कीमत 15,999 रूपए है. यह तीन कलर ऑप्शन ग्रीन, ब्लू और पर्पल में आएगा।