नई दिल्ली। देश में Motorola Edge 20 और Motorola Edge 20 Fusion स्मार्टफोन को कंपनी ने मंगलवार को लॉन्च कर दिया है। दोनों ही Motorola स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 20:9 ओलेड डिस्प्ले से लैस हैं। मोटोरोला एज 20 और मोटोरोला एज 20 फ्यूज़न दोनों ही फोन IP52-सर्टिफाइड बिल्ड से बने हैं, जो कि डस्ट एंड वाटर रसिस्टेंट हैं।
इसके साथ ही, मोटोरोला ने इससे पहले एज 20 फोन को अपने नए मिड-रेंज फोन के रूप में पिछले महीने यूरोप में पेश किया था। वहीं, मोटोरोला एज 20 फ्यूज़न फोन मोटोरोला एज 20 सीरीज़ का पूरी तरह से नया मॉडल है। हालांकि, यह फोन मौजूदा Motorola Edge 20 Lite फोन का ही रीब्रांडेड वर्ज़न है, जो कि अपग्रेड प्रोसेसर के साथ आता है।
https://twitter.com/motorolaindia/status/1427571548555145219
इन स्मार्टफोन्स को दे सकता है टक्कर
Motorola Edge 20 स्मार्टफोन मार्केट में OnePlus Nord 2, Vivo V21 और Samsung Galaxy A52 जैसे स्मार्टफोन को टक्कर देगा, वहीं Motorola Edge 20 Fusion की टक्कर OnePlus Nord CE, Samsung Galaxy M42 और Mi 10i जैसे स्मार्टफोन्स से होगी।
क्या है कीमत
Motorola Edge 20 को भारतीय बाजार में सिंगल स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत 29,999 रुपये है। इसमें 8GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। यह स्मार्टफोन Frosted Pearl और Frosted Emerald कलर वेरिएंट में सेल के लिए उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन की सेल 24 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे शुरू होगी। इसे ई-कॉमर्स साइट Flipkart के अलावा रिटेल स्टोर्स से भी खरीदा जा सकता है।
इसके साथ ही, Motorola Edge 20 Fusion की बात करें तो इसे दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 6GB + 128GB मॉडल की कीमत 21,499 रुपये है। जबकि 8GB + 128GB मॉडल की कीमत 22,999 रुपये रखी गई है। यह स्मार्टफोन Cyber Teal और Electric Graphite कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। इसकी सेल 27 अगस्त को दोपहर 12 बजे शुरू होगी। यह स्मार्टफोन भी Flipkart व प्रमुख रिटेल स्टोर्स पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। बता दें कि इन दोनों ही स्मार्टफोन को नो कोस्ट ईएमआई विकल्प के साथ खरीदा जा सकता है।