नई दिल्ली। अगर आपके घर में एक Motor Insurance New Plans से ज्यादा गाड़ियां हैं तो IRDAI आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। क्योंकि इसके लिए आपको अलग—अलग बीमा नहीं कराना lifestyle होगा। अब एक ही बीमा से काम चल mera Finence जाएगा। इरडा ने बुधवार को एक नियम जारी किया है जिसके अनुसार घर में एक से ज्यादा वाहन होने पर आपको हर गाड़ी के लिए अलग—अलग बीमा नहीं कराना होगा। आप एक बीमा पर कई गाड़िया चला सकते हैं। पर ये नियम कुछ विशेष कंडीशन पर जारी किया गया है।
जैसी चलाएंगे गाड़ी, वैसे होगी प्रीमियम राशि —
इरडा ने बड़ी राहत देते हुए एक से ज्यादा वाहनों Motor Insurance का एक बीमा देते हुए खुशखबरी दी है। इसी के साथ अच्छी और सुरक्षित ड्राइविंग पर प्रीमियम में रियायत भी दी है। आप सोच रहे होंगे ऐसा कैसे। वो इसलिए क्योंकि सुरक्षित और अच्छे तरीके से गाड़ी चलाने पर मोटर बीमा के लिए आपको कम प्रीमियम राशि देनी होगी। तो वहीं यदि आप नियमों को तोड़ने हैं या गलत तरीके से गाड़ी चलाते हैं तो आपको इस कंडीशन में ज्यादा प्रीमियम राशि का भुगतान करना होगा।
इरडा ने बुधवार को जारी किए नियम —
आपको बता दें प्रीमियम से जुड़े इन नए नियमों को लेकर भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (इरडा) Insurance Regulatory and Development Authority of India ने बुधवार को कहा नियम जारी कर दिए हैं। जिसके अनुसार एक से ज्यादा कार और दोपहिया वाहन होने पर अब एक ही बीमा पॉलिसी होगी। अलग-अलग गाड़ी के लिए कई पॉलिसी लेने की जरूरत नहीं है। सबसे बड़ी बात ये बीमा कवर एड-ऑन आधार पर दिया जाएगा। यानि इसे पॉलिसी में जोड़ा जाएगा। प्राधिकरण द्वारा बदले गए इन नियमों का उद्देश्य पूरे देश में बीमा के कवरेज को बढ़ाना है।
यंत्र रखेंगे नजर —
प्राधिकरण द्वारा जो नियम जारी किए गए हैं। उसके अनुसार ये टेलीमैक्स योजनाओं पर आधारित हैं। ये गाड़ियों के उपयोग और चालक के व्यवहार के आधार पर तय की गई हैं। होगा यूं कि गाड़ियों में एक छोटा सा डिवाइस (यंत्र) लगेगा।