Motivational Quotes: परिवार में है कलह, तो पढ़ें ये 10 Motivational Quotes, हो जाएगा सब ठीक

परिवार के बिना सब कुछ अधूरा है. क्योंकि परिवार से ही समाज बनता है, परिवार से ही राष्ट्र बनता है।प्रत्येक व्यक्ति अपने आप में भिन्न होते हुए भी एक परिवार का हिस्सा है। परिवार एवं सामूहिकता सनातन संस्कृति का हिस्सा है। यदि परिवार नहीं है तो कुछ भी नहीं है। परिवार से जुड़ी कुछ ऐसी अनमोल बातें...

Motivational Quotes: परिवार में है कलह, तो पढ़ें ये 10 Motivational Quotes, हो जाएगा सब ठीक

Motivational Quotes:  परिवार के बिना सब कुछ अधूरा है. क्योंकि परिवार से ही समाज बनता है, परिवार से ही राष्ट्र बनता है।

प्रत्येक व्यक्ति अपने आप में भिन्न होते हुए भी एक परिवार का हिस्सा है। परिवार एवं सामूहिकता सनातन संस्कृति का हिस्सा है। यदि परिवार नहीं है तो कुछ भी नहीं है। परिवार से जुड़ी कुछ Motivational Quotes...

- कभी किसी से नाराज हो जाएं तो सिर्फ इतनी दूरी रखें कि

-  एक कदम, एक मुस्कान, एक प्रेम भरी नजर और प्रेम के दो बोल से सब ठीक हो जाए. इससे ज्यादा दूरी रिश्ता खत्म कर देती है.

रिश्ते ऐसे बनाओ कि जिसमें शब्द कम और समझ ज्यादा हो, झगड़े कम और नजरिया ज्यादा हो.

प्यार इंसान से करो उसकी आदत से नहीं,रुठो उनकी बातों से मगर उनसे नहीं.

- भूलो उनकी गलतियाँ पर उन्हें नहीं, क्यों की रिश्तों से बढकर कुछ भी नहीं.

-रिश्ता दिल से होना चाहिए, शब्दों से नहीं

नाराज़गी शब्दों में होनी चाहिए, मन में नहीं.

-“अहम दिखा कर रिश्ते को तोड़ने से अच्छा है की

माफ़ी मांगकर वो रिश्ता निभाया जाए”

-अपने परिवार से हमेशा जुड़े रहना ,

क्योंकि पत्ते सिर्फ पेड़ो पे सुरक्षित रहतें हैं ,

टूटे हुए पत्ते को अक्सर जला दिया जाता है.

-अच्छा दिल और अच्छा स्वभाव आवश्यक है

अच्छे दिल से कई रिश्ते बनेंगे

अच्छे स्वभाव से जीवन भर टिकेंगे.

ये भी पढ़ें:- 

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में भारी बारिश से राहत, शुक्रवार के बाद बदल सकता है मौसम का मिजाज़, जानिए अपने शहर का हाल

Aditya-L1: सूर्य मिशन में पृथ्वी की कक्षा परिवर्तन से जुड़ी प्रक्रिया की पूरी, इसरो ने दी ये जानकारी

Noida School Cloesd: 22 सितंबर को सभी स्कूुल रहेगें बंद, मोटोजीपी की वजह से लिया फैसला

Delhi MCD Hospital: जल्द बदलेगी दिल्ली एमसीडी अस्पतालों की सूरत, जानिए महापौर का बयान

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article