Mothers Day 2024 Gift: वैसे तो एक बच्चे के लिए मां के प्रति अपना प्रेम जताने के लिए किसी खास दिन की जरूरत नहीं होती है। लेकिन आज के बदलते समय में लोग पाश्चात्य संस्कृति के अनुसार मदर्स डे (Mothers Day Gift) मनाने लगे हैं।
ऐसे में यदि आप भी अपनी मां के लिए मदर्स का दिन स्पेशल बनाकर उनके चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान देखना चाहते हैं तो चलिए हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं वास्तु के अनुसार मदर्स डे का गिफ्ट (Mothers Day Gift According Vastu) क्या हैं।
लाफिंग बुद्धा लाएगा खुशियां
वास्तु के अनुसार लाफिंग बुद्धा (Laughing Buddha) को शुभता का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में यदि आप मदर्स डे पर अपनी मां को लाफिंग बुद्धा (Feng Shui) उपहार देते हैं तो मां के जीवन में सकारात्मकता बढ़ती है। साथ ही उनका गुड लक चमकता है। साथ ही ऐसा करने से आपकी मम्मी को मानसिक शांति भी मिलेगी।
मिट्टी के शो पीस
वास्तु में मिट्टी से बनी चीजों को वास्तु दोष (Vastu Dosh) दूर करने के लिए खास माना जाता है। ऐसे में अगर आप मदर्स डे (Mothers Day Gift) पर अपनी प्यारी मां को मिट्टी (Clay Pot) से बनी चीज गिफ्त करते हैं इससे दुर्भाग्य दूर होता है। साथ ही यह लाभकारी सिद्ध होता है। मिट्टी का सुंदर पॉट, शो पीस या मूर्ति गिफ्ट की जा सकती है।
चांदी का सामान
मदर्स डे पर आप अपनी मां के लिए चांदी की पायल, बिछिया, ब्रेसलेट आदि गिफ्ट करते हैं तो उन पर मां लक्ष्की की कृपा बनी रहेगी। यह बेहद शुभ व फलदायी माना जाता है।
यह भी पढ़ें: