MP News: भोपाल में एक तरफा प्यार के खिलाफ थी मां, युवक ने दुपट्टे से गला घोंटकर की हत्या, अरेस्ट

MP News: भोपाल में एक तरफा प्यार के खिलाफ थी मां, युवक ने दुपट्टे से गला घोंटकर की हत्या, अरेस्ट, पढ़े पूरी खबर

MP News: भोपाल में एक तरफा प्यार के खिलाफ थी मां, युवक ने दुपट्टे से गला घोंटकर की हत्या, अरेस्ट

हाइलाइट्स

  • 24 घंटे के अंदर कत्ल का खुलासा
  • प्रेम प्रसंग के चलते ली मां की जान
  • गुरूवार को न्यू शबरी नगर में हुई थी घटना

भोपाल। MP News: राजधानी के शबरी नगर में 15 फरवरी को एक महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। पुलिस ने 24 घंटे में इस मामले का खुलासा कर दिया। प्रेम प्रसंग के चलते बेटे ने ही अपनी मां की जान ले ली थी।

दरअसल, 15 फरवरी गुरुवार को महिला की मौत हो गई थी। टीटी नगर श्री चन्द्रशेखर पाण्डेय एसीपी मौके पर पहुंचे थे। एसीपी ने टीम गठित कर जांच के लिए पुलिसकर्मियो को निर्देशित किया था। इसके बाद कमला नगर थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर शैलेन्द्र सिंह कुशवाह और उनकी टीम ने मुखबिरों से इस केस जुड़ी जानकारी ली और 24 घंटे के अंदर कत्ल का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

    पीएम रिपोर्ट में हुआ खुलासा

मृतक महिला के चेहरे एवं गले पर चोट के निशान थे, साथ ही होठ कटा हुआ था। पुलिस ने शव का पीएम कराया। पीएम रिपोर्ट में बताया कि महिला की मौत गला दबाने से हुई है। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया था।

    पुलिस शक होने पर की थी बेटे से पूछताछ

पुलिस ने आस-पास में रहने वालों एवं घर के सदस्यों सहित रिश्तेदारों से पूछताछ की। इसमें महिला के बेटे रोनक मौरे पर पुलिस को संदेह हुआ। महिला के बेटे रौनक से पूछताछ की। पहले रौनक ने पुलिस को झूठ बोलो जब पुलिस ने सख्ती की तो आरोपी ने पूरी घटना बताई।

रौनक ने बताया कि वह किसी लड़की से एक तरफा प्यार करता है। उससे शादी करना चाहता है। लेकिन रोकन की मां इसके खिलाफ थी।

    आरोपी ने बताई पूरी वारदात

आरोपी रोनक ने बताया कि 14 फरवरी की रात को मैंने अपनी मां से उस लडकी को घर लाने के लिए कहा तो मेरी मां ने मना कर दिया जिससे मुझे गुस्सा आया। मैनें अपनी मां को धक्का दे दिया। जिससे मेरी मां बेड के किनारे से टकरा गई व उसका होंठ कट गया, तब मेरी मां ने मुझे थप्पड मार दिया, जिससे मुझे और गुस्सा आ गया तो मैनें पास ही पडे दुपट्टे से मां का गला घौंटकर हत्या कर दी। रोनक 19 साल का है, उसने 11 वीं क्लास तक पढ़ाई की है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article