नशे में धुत बेसुध सोई रही मां, दूध के इंतजार में रात भर भूख तड़पकर बच्ची की मौत

नशे में धुत बेसुध सोई रही मां, दूध के इंतजार में रात भर भूख तड़पकर बच्ची की मौत

नशे में धुत बेसुध सोई रही मां, दूध के इंतजार में रात भर भूख तड़पकर बच्ची की मौत

धमतरी: शराबी मां की लापरवाही से डेढ़ महिने की मासूम की मौत हो गई है ये ऐसा मामला जिसे जिसने भी सुना सहम गया। शराब के नशे में धुत एक मां ने अपनी बेटी की ही जान ले ली।

दरअसल, सुंदरगंज वार्ड में रहने वाली एक महिला रात भर शराब के नशे में पड़ी रही। इधर डेढ़ महीने की मासूम भूखे प्यासी रात भर तड़पती रही और आखिरकर भूख प्यास से रात भर में बच्ची की मौत हो गई। उसकी बच्ची की मौत हो गई, तो भी वह रुकी नहीं। लड़खड़ाते कदमों से घर से अंदर गई। वहां से शराब की बोतल उठाई और फिर से पीना शुरू कर दिया। नशे में बेसुध होकर वह फिर सो गई। कमरे में एक तरफ बच्ची की लाश पड़ी थी और दूसरे कोने में राजमीत नशे में बेसुध सोई हुई थी।

परिवारवालों का कहना बहू को है शराब पीने की लत

परिवारवालों का इस बारे में कहना है कि उनकी बहू को शराब पीने की लत थी। जिसके चलते मासूम का नामकरण नहीं हुआ सुबह जब हलचल हुई तो परिवार वालों ने पुलिस को बुलाया सुबह तक महिला इस स्थिती में नहीं थी कि कुछ बोल सके, हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article