UP NEWS: एटा में 3 बच्चों की मां इंस्टाग्राम प्रेमी संग भागी, कोर्ट में बोली पति जबरन करवाता था गलत काम!

UP NEWS: एटा में 3 बच्चों की मां इंस्टाग्राम प्रेमी संग भागी, कोर्ट में बोली पति जबरन करवाता था गलत काम!

उत्तर प्रदेश के एटा में तीन बच्चों की मां इंस्टाग्राम पर बने.... अपने प्रेमी के साथ घर छोड़कर फरार हो गई....25 दिन तक उसका कोई पता नहीं चला, लेकिन जब पुलिस ने उसे बदायूं से बरामद कर कोर्ट में पेश किया.... तो उसने जो खुलासा किया, उसने सबको चौंका दिया... कोर्ट में मनीषा नाम की इस महिला ने अपने पति पर शराब पीने, जुआ खेलने और रात में अजनबियों से जबरन गलत संबंध बनवाने के गंभीर आरोप लगाए.... उसने साफ कहा — “अब मैं अपने पति के साथ नहीं रहूंगी, मैं अपने इंस्टाग्राम वाले प्रेमी मुकेश यादव के साथ रहना चाहती हूं, और अपने बच्चों को भी नहीं ले जाऊंगी.... कोर्ट के बाहर जब मनीषा के ससुर और उसके छोटे बच्चे रो-रोकर उसे वापस आने की गुहार लगा रहे थे, तब भी मनीषा ने पीछे मुड़कर नहीं देखा... पूरे कोर्ट परिसर में लोग इस नजारे को देखकर दंग रह गए.... किसी ने इसे प्यार का अंधापन कहा, तो किसी ने मां की ममता पर दाग.... मनीषा का कहना है कि पति ने उसकी ज़िंदगी को नरक बना दिया, जबकि उसका पति भूप सिंह कहता है कि “किसी ने मेरी पत्नी को फुसला लिया है… अब मेरे बच्चों का क्या होगा?

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article