अभी आप जिस महिला को देख रहे हैं वो दिखने में भले ही मासूम लगे.. लेकिन इसका कारनामा सुन आप हैरान हो जाएंगे… इस महिला ने अपने ब्वॉयफ्रेंड को देर रात घर बुलाकर अपने पति की जान ली है… यही नहीं, महिला इतनी शातिर है कि, पति की हत्या के बाद पुलिस को कई घंटों तक गुमराह भी करती रही.. लेकिन आखिरकार उसका सच सामने आ ही गया.. चलिए, पहले आपको आरोपी पत्नी का वो बयान सुनवाते हैं, जिसमें वो मासूम बनकर अपने पति के मर्डर का इल्जाम किसी और के सिर मढ़ रही थी.. पूरा मामला खंडवा के पंधाना का है.. दरअसल यहां आमीन नाम के शख्स की देर रात हत्या कर दी गई.. घटना के तुरंत बाद से पुलिस हरकत में आई और उसने सबसे पहले पत्नी से पूछताछ की.. हालांकि आरोपी पत्नी लगातार पुलिस को गुमराह करती रही.. फिर सामने आया कि, महिला के रिलेशन अख्तर नाम के शख्स हैं.. शहनाज ,अख्तर से फोन और इंस्टाग्राम से लगातार बात करती थी.. उसी ने अपने पति को रास्ते से हटाने की साजिश रची.. इसके बाद अख्तर और शहनाज ने मिलकर अमीन की जान ले ली… आपको बता दें, कि मृतक आमीन खान और पत्नी शहनाज के चार बच्चे हैं…