Narmada Prakotsav 2024: मां नर्मदा जयंती आज, नर्मदापुरम में होंगे खास कार्यक्रम, CM मोहन यादव होंगे शामिल

Narmada Prakotsav 2024: मां नर्मदा जयंती आज, नर्मदापुरम में होंगे खास कार्यक्रम, CM मोहन यादव होंगे शामिल।

Narmada Prakotsav 2024: मां नर्मदा जयंती आज, नर्मदापुरम में होंगे खास कार्यक्रम, CM मोहन यादव होंगे शामिल

हाइलाइट्स

  • मां नर्मदा का प्रकटोत्सव आज।
  • नर्मदापुरम के खास कार्यक्रमों में सीएम मोहन होंगे शामिल।
  • श्रद्धालु आज घाटों पर पहुंचकर करेंगे मां नर्मदा का पूजन।

Narmada Prakotsav 2024: मध्यप्रदेश की जीवनदायिनी मां नर्मदा का आज प्रकृटोत्सव मनाया जा रहा है। अमरकंटक से लेकर गुजरात तक हर घाट पर नर्मदा जयंती के कार्यक्रम हो रहें है। नर्मदापुरम में दो दिवसीय भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

नर्मदापुरम में 15 फरवरी से 2 दिवसीय महोत्सव शुरू हुआ। आज शुक्रवार को मुख्य कार्यक्रम होगा। सीएम मोहन यादव जलमंच से मां नर्मदा का पूजन, अभिषेक और आरती करेंगे। इस पावन दिवस को लेकर सभी घाटों और शहर को सजाया गया है। सुबह से स्नान और पूजन का सिलसिला जारी है।

करीब 70 से 80 हजार श्रद्धालु आज शहर के सभी घाटों पर पहुंचकर मां नर्मदा का पूजन करेंगे। इस अवसर पर नर्मदापुरम घाटों की विशेष रूप से सफाई के साथ ही रंगाई, पुताई साज-सज्जा और रंगबिरंगी इंद्रधनुषी रोशनी से सजाए गए हैं।

संबंधित खबर:Narmada Jayanti 2024: नर्मदा जयंती आज, कालसर्प दोष से मुक्ति के लिए करना न भूलें ये खास उपाय

   CM मोहन करेंगे 191 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन

CM डॉ मोहन यादव आयोजिक मुख्य समारोह में शामिल होकर मां नर्मदा की पूजा अर्चना के बाद 191.34 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। इसमें जनजातीय कार्य विभाग के हॉस्टल, नगरपालिका, ओवरब्रिज, सड़के सहित विकास कार्य शामिल हैं।

   नर्मदापुरम में कार्यक्रम

सुबह 10 बजे से सेठानी घाट पर नर्मदा मंदिर में नित्य आरती समिति जन्मोत्सव मनाएगी।

3 बजे श्री नर्मदा मंदिर मोरछली चौक से सेठानी घाट तक कलशयात्रा निकलेगी।

शाम 5 बजे से संगीतमय भजनों के कार्यक्रम होंगे।

शाम 6.15 बजे सर्किट हाउस घाट से सेठानी घाट बोट से CM मोहन पहुंचेगे।

6.30 बजे सीएम मोहन यादव जलमंच से मां नर्मदा का पूजन-अभिषेक करेंगे।

संबंधित खबर:Narmada Baby Girl Name: मां नर्मदा के सुन्दर नामों में से चुनें अपनी लाड़ली बिटिया के लिए इंडियन और यूनीक नाम

   शाम में किया जाएगा दीपदान

आज नर्मदा जयंती के पावन अवसर पर नर्मदा के सभी घाटों पर शाम को दीपदान किए जाएंगे। हजारों दीप आज श्रद्धालुओं द्वारा जलाकर मां नर्मदा में छोड़े जाएंगे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article