इश्क में डूबी सास, जवान ब्वॉयफ्रेंड संग हुई फरार, ढूंढ रही 4 बहुएं, बूढ़ा पति मांग रहा इंसाफ.!
उत्तरप्रदेश के ललितपुर की भगवती.. पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है… उन्होंने एक ऐसा कांड किया है, जिसे सुन हर कोई हैरान है.. दरअसल सांकरवार कला गांव की रहने वाली भगवती अपने जवान बॉयफ्रेंड के साथ फरार हो गई.. चार बहुओं की सास को जब 30 साल के शख्स से मोहब्बत हुई तो उसने रिश्ते ताक पर रख दिए… आरोप तो यह भी है कि जाते-जाते वह बहुओं के कीमती जेवरात भी अपने साथ ले गई…. उधर जब अपनी सास का कांड बहुओं को पता चला तो तो उनका भी भरोसा टूट गया. बहुओं का कहना है कि एक ओर समाज में उन्हें बदनामी झेलनी पड़ रही है, वहीं दूसरी ओर उनके सालों की जमा पूंजी भी चली गई है… भगवती के इस कदम से सबसे ज्यादा परेशान उनके बुजुर्ग पति हरिराम पाल हैं, उन्होंने एसपी ऑफिस पहुंचकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है… बुजुर्ग ने एक पत्र मु्ख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी लिखा है.. हरिराम का कहना है, मैं बूढ़ा आदमी हूं. अब इस उम्र में न तो कोई सहारा है, न ही उम्मीद. पत्नी ने जो किया, उससे घर टूट गया है..