कोलकाता। पश्चिम बंगाल के सुंदरबन क्षेत्र में एक से चार वर्ष की आयु के बच्चों की डूबने से होने वाली मौत की दर दुनिया भर में सबसे अधिक, 243 प्रति लाख आबादी दर्ज की गई है। एक अध्ययन में यह बात सामने आई है। यह आंकड़ा 2016 से 2019 के बीच है।
क्षेत्र के 19 प्रखंडों में किया गया अध्ययन
अध्ययन में यह भी पाया गया कि इस क्षेत्र में पांच से नौ वर्ष की आयु के बच्चों में मृत्यु दर 38.8 प्रति लाख आबादी है। अक्टूबर 2016 से सितंबर 2019 तक सामने आई घटनाओं पर क्षेत्र के 19 प्रखंडों में यह अध्ययन किया गया था।
अध्ययन हाल में हुआ प्रकाशित
इन 19 प्रखंडों में से 13 दक्षिण 24 परगना में जबकि छह उत्तर 24 परगना में हैं। यह अध्ययन हाल में प्रकाशित हुआ है। अध्ययन में कहा गया है, “लड़कों और लड़कियों के बीच मृत्यु दर में कोई अंतर नहीं है। अधिकतर बच्चे अपने घरों के 50 मीटर के भीतर तालाबों में डूब गए।
चाइल्ड इन नीड इंस्टीट्यूट संयुक्त रुप से किया शोध
घटना के समय उनकी प्राथमिक देखभाल करने वाले लोग घरेलू कामकाज में लगे हुए थे और उनके साथ नहीं थे।” तटीय सुंदरवन क्षेत्र में बच्चों डूबने की समस्या की भयावहता का अंदाजा लगाने के लिए गैर-सरकारी संगठन ‘चाइल्ड इन नीड इंस्टीट्यूट’ (सीआईएनआई) ने वैश्विक एजेंसियों ‘रॉयल नेशनल लाइफबोट इंस्टीट्यूशन’ (आरएनएलआई) और ‘द जॉर्ज इंस्टीट्यूट’ (टीजीआई) के साथ साझेदारी के तहत यह अध्ययन किया।
झाड़ियों की जड़ें नमक वाले पानी के नीचे पहुंचती है
पश्चिम बंगाल के दक्षिण पूर्वी हिस्से में और बांग्लादेश के दक्षिण पश्चिमी भाग में सुंदरबन मैन्ग्रोव क्षेत्र है। मैन्ग्रोव क्षेत्र में छोटे पेड़ या झाड़ी उगती है। समुद्र तट के किनारे दलदली भूभाग में उगने की वजह से इन छोटे पेड़ों या झाड़ियों की जड़ें अक्सर नमक वाले पानी के नीचे, तलछट में होती हैं।
सुंदरबन मैन्ग्रोव 100 से अधिक द्वीपों में फैला
भारतीय क्षेत्र में सुंदरबन मैन्ग्रोव 100 से अधिक द्वीपों में फैला है और यहां करीब 40 लाख लोग रहते हैं। कुल आबादी में बच्चों की संख्या करीब 15.9 प्रतिशत है और उनकी उम्र एक साल से नौ साल तक है। ज्यादातर बस्तियां दूर-दराज में हैं और चिकित्सा सुविधाओं से बेहद दूर हैं।
हर 4 से 5 साल बाद बाढ़ की घटनाएं होती हैं
सुंदरबन के जल निकायों में मानसून के दौरान जल स्तर बढ़ जाता है जबकि तटीय क्षेत्र में भी चार से पांच साल के अंतराल में बाढ़ की घटनाएं होती हैं। बच्चों के डूबने की समस्या पर चिंता जताते हुए पश्चिम बंगाल के सुंदरबन मामलों के मंत्री बंकिम चंद्र हाजरा ने कहा कि राज्य सरकार इस समस्या के समाधान का प्रयास कर रही है।
जागरुकता फैलाने की है आवश्यकता
हाजरा ने पीटीआई-भाषा से कहा ‘‘यह स्वीकार करने में हमें कोई हिचक नहीं है कि डूबने से बच्चों की मौत के मामले सामने आए हैं। फिलहाल विस्तृत रिपोर्ट नहीं है।’’ उन्होंने कहा कि सुंदरबन के निवासियों को डूबने के खतरे के बारे में उसी तरह जागरुक करना चाहिए जिस तरह उन्हें डेंगू, मलेरिया या बाल विवाह को लेकर जागरुक किया जाता है।
हर साल युवाओं की डूबने से होती है मौत
उन्होंने कहा ‘‘यह समय की मांग है। हर साल हम कई युवाओं को डूब कर जान गंवाते देखते हैं। लोगों से इस समस्या के हल के बारे में पूछा जाना चाहिए।’’ सीआईएनआई के राष्ट्रीय एड्वोकेसी अधिकारी सुजॅय रॉय ने कहा कि सर्वे से न केवल स्थानीय लोगों को मदद मिलेगी बल्कि नीति निर्माताओं को भी स्थिति की जानकारी मिलेगी।
साइलेंट किलर
उन्होंने कहा ‘‘डूबने से बच्चों की मौत बेहद हृदय विदारक होती है। यह जरूरी है कि सरकार इस ‘साइलेंट किलर’ से बच्चों की रक्षा के लिए बड़ी जिम्मेदारी ले। इस अध्ययन से स्थानीय लोगों को और सरकार को स्थिति की गंभीरता समझने में मदद मिलेगी। साथ ही इस संबंध में एक नीति बनाने की जरूरत का भी अहसास होगा।’’
ये भी पढ़ें:
MP Election 2023: छतरपुर की इस सीट पर BJP प्रत्याशी का विरोध, टिकट बदलने की मांग पर अड़े कार्यकर्ता
Samsung Galaxy Tab A9 and Tab A9+: सैमसंग ने भारत में लॉन्च किए 2 सस्ते टैबलेट, जानिए क्या है कीमत
रोचक तथ्य, पश्चिम बंगाल, सुंदरबन क्षेत्र, सुंदरबन में डूबते बच्चे, चाइल्ड इन नीड इंस्टीट्यूट, सुंदरबन मैन्ग्रोव क्षेत्र, Interesting Facts, West Bengal, Sundarban Region, Children Drowning in Sundarban, Child in Need Institute, Sundarban Mangrove Region