ये हैं दुनिया के सबसे खराब पासवर्ड: हैक हो सकता है आपका अकाउंट, भारत में होता है सबसे ज्यादा यूज

Most Common Password: हाल ही में NordPass ने अपने वार्षिक रिसर्च 'टॉप 200 मोस्ट कॉमन पासवर्ड्स' की लिस्ट जारी की है। इसमें उन्होंने 44 देशों में सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले पासवर्ड की सूचि दी है।

Most Common Password

Most Common Password: हाल ही में NordPass ने अपने वार्षिक रिसर्च 'टॉप 200 मोस्ट कॉमन पासवर्ड्स' की लिस्ट जारी की है। इसमें उन्होंने 44 देशों में सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले पासवर्ड की सूचि दी है।

रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया और भारत में सबसे अधिक इस्तेमाल करने वाले पासवर्ड '123456' है। वहीं '123456789' दूसरा सबसे ज्यादा यूज होने वाला पासवर्ड है।

रिसर्च में बताया गया है कि विश्वभर में इन पासवर्ड्स को इस्तेमाल करने वाले 30,18,050 यूजर्स हैं, जिसमें लगभग 76981 भारतीय हैं।

आसान पासवर्ड्स हो जातें हैं जल्दी हैक

NordStellar और NordPass की साझेदारी में किए गए रिसर्च के अनुसार, दुनिया के सबसे सामान्य पासवर्ड कीबोर्ड के शुरुआती अक्षर होते हैं।

इसमें 'qwerty', '1q2w3e4r5t' और '123456789' सबसे सामान्य हैं। भारत में भी यही पैटर्न सबसे ज्यादा देखा गया है।

लेकिन इस तरह के पासवर्ड काफी आसानी से हैक हो जाते हैं और इसके लिए एक सेकेण्ड से भी कम समय लगता है।

एक अध्ययन के अनुसार, एक इंटरनेट यूजर के व्यक्तिगत खातों के लिए औसतन 168 पासवर्ड और कार्य से संबंधित खातों के लिए 87 पासवर्ड होते हैं।

ये भी पढ़ें: एक्ट्रेस Palak Tiwari ने मालदीव से शेयर किया स्कूबा डाइविंग का वीडियो!

बता दें, लोगों को ज्यादा पासवर्ड्स को संभालना मुश्किल होता है, ऐसे में अधिकतर लोग आसान पासवर्ड या फ्रेज का इस्तेमाल करते हैं।

इस तरह आम पासवर्ड दुनिया में सबसे आम (Most Common Password) हैं, यहां तक कि नीदरलैंड, फिनलैंड, कनाडा और लिथुआनिया जैसे देशों में भी यह सामान्य है।

यही पासवर्ड भारत में भी सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले टॉप 10 पासवर्ड्स की लिस्ट में शामिल है।

इसमें एक दूसरा विकल्प 'password' शब्द भी है। यह शब्द कुछ वर्षों से सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले पासवर्ड की सूचि में शामिल है।

वही भारत में यह दूसरा सबसे अधिक यूज होने वाला पासवर्ड है। हालांकि इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया और यूनाइटेड किंगडम का भी नाम काफी आम है।

ये भी पढ़ें: कृषि मंत्री Shivraj Singh Chouhan ने किसानों को दे दिया बड़ा तोहफा, कर दिया बड़ा ऐलान!

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article