गर्मियों में मच्छरों के काटने से स्किन पर दाग, खुजली और लालपन होना आम बात है, लेकिन कुछ आसान और असरदार घरेलू उपाय आपकी स्किन को फिर से साफ़ और हेल्दी बना सकते हैं। शहद नमी बनाए रखता है और दागों को हल्का करता है, वहीं एलोवेरा जेल स्किन को ठंडक देकर जलन और सूजन से राहत दिलाता है। अगर खुजली या रेडनेस ज़्यादा हो, तो लहसुन का रस एक नैचुरल एंटीसेप्टिक की तरह काम करता है। नींबू का रस अपनी ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज़ और विटामिन C की मदद से स्किन को निखारता है, और खीरा स्किन को रिलैक्स कर ठंडक पहुंचाता है। आख़िर में, ओट्स और दही का पेस्ट स्किन को हल्का एक्सफोलिएट करके उसे मुलायम और साफ़ बनाता है। इन सभी उपायों से आप पा सकते हैं मच्छरों के दागों से छुटकारा, वो भी बिना किसी केमिकल के, एकदम नेचुरली।