MP News: मुरैना की नंदिनी का नाम गुनीज बुक में दर्ज, विश्व की सबसे युवा महिला CA बनी

जिले की बेटी नंदनी अग्रवाल ने फिर एक बार जिले का नाम रोशन किया है। बता दें कि यह वही चंबल अंचल है जहां पर बेटियों को हमेशा कमतर आंका जाता था

MP News: मुरैना की नंदिनी का नाम गुनीज बुक में दर्ज, विश्व की सबसे युवा महिला CA बनी

मुरैना। जिले की बेटी नंदनी अग्रवाल ने फिर एक बार जिले का नाम रोशन किया है। बता दें कि यह वही चंबल अंचल है जहां पर बेटियों को हमेशा कमतर आंका जाता था लेकिन अब इस क्षेत्र की बेटियां सलफता के नए प्रतिमान गढ़ रही है जिससे यहां के लोगों के मानसिक धारणा बदल रही है।

हम बात कर रहे हैं चंबल संभाल के मुरैला जिले की जहां से नंदनी नाम की बेटी का नाम अब गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। नंदनी को यह खिताब एक खास उपलब्धि के लिए दिया गया है। नंदनी अब विश्व में सबसे युवा महिला चार्टर्ड अकाउंटेंड बन गई है।

नंदनी के पिता नरेश अग्रवाल ने बताया है कि इनकी प्रारंभिक परीक्षा मुरैना के विक्टर कॉन्वेंट स्कूल से हुई थी। साथ ही नंदनी ने वर्ष 2021 में सीए की परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की थी।

पिता है वकील मां है हाउस वाइफ

नंदनी के पिता पैसे से वकील है और इनकी मां हाउस वाइफ है। नंदनी का एक भाई है। जिसका नाम का नाम सचिन अग्रवाल है। बता दें कि सचिन ने भी वर्ष 2021 में सीए की परीक्षा में ऑल इंडिया 18 वीं रैंक हासिल की थी।

भाई–बहन में था कंप्टीशन के साथ समर्थन

यह दोनों भाई बहन विक्टर कॉन्वेंट स्कूल के पूर्व छात्र है। दोनों भाई बहन ने वर्ष 2017 में 12 वीं की बोर्ड परीक्षा में संयुक्त रूप से जिले में 94.50% अंक प्राप्त कर टॉप किया था। इस बारे में नंदनी के पिता नरेश अग्रवाल ने बताया कि नंदनी का भाई सचिन उससे दो क्लास आगे था। जिसके कारण उसने दो क्लास जंप कर 10 वीं की परीक्षा दी और दोनों एक ही क्लास में आ गए।

बहुत मेहनती थी नंदनी

शिक्षक मनोज बंसल बताते है कि यह दोनो भाई बहन साथ में ही पढ़ते थे। नंदनी बेहद मेहनती है। इनकी सफलता में इनके भाई का भी अहम रोल है। जब नंदनी को मॉक टेस्ट में खराब अंक मिलते थे। तो सचिन इनकी मदद करता था। भाई के समर्थन ने भी जादू की तरह काम किया है। नंदनी को सचिन हमेशा प्रैक्टिस करते रहने और मॉक टेस्ट के परिणामों के बारे में नहीं सोचने के लिए बोलते थे।

35 लाख के पैकेज में हुआ चयन

शिक्षक मनोज बंसल ने बताया कि फिलहाल नंदनी मुंबई एक सिंगापुर गवर्नमेंट की कंपनी में 35 लाख सालाना के पैकेज पर काम कर रही है।

ये भी पढ़ें:

CG News: शिक्षक दिवस पर राजभवन में राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का होगा आयोजन, 52 शिक्षकों को मिलेगा सम्मान

Chandrayaan-3: मिशन का ‘विक्रम’ लैंडर गया स्लीप मोड में, 22 सितंबर तक सक्रिय होने की उम्मीद

India’s First Solar Mission Aditya L-1: केरल के चार PSU को अभियान से जुड़ने का मिला सौभाग्य, जानें उपलब्धि

MP News: महिलाओं द्वारा संचालित देश का पहला टोल प्लाजा म.प्र. में यहां हुआ शुरू

IND vs NEP: भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का किया फैसला, इन खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में मिला मौका

नंदिनी सीए, मुरैना न्यूज, गुनीज बुक रिकार्ड, मप्र न्यूज, नंदनी अग्रवाल, Nandini CA, Morena News, Gunnies Book Record, MP News, Nandini Agarwal

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article