Morena train fire: बड़ी खबर! ट्रेन की 4 बोगियों में लगी आग

Morena train fire: बड़ी खबर! ट्रेन की 4 बोगियों में लगी आगMorena train fire: Big news! Fire in 4 coaches of the train

Morena train fire: बड़ी खबर! ट्रेन की 4 बोगियों में लगी आग

मुरैना। मुरैना से बड़ी खबर सामने आई है। यहां हेतमपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन की 4 बोगियों में आग लग गई है। जानकारी के मुताबिक आग ट्रेन 20848 दुर्ग-उधमपुर एक्सप्रेस में लगी है, ट्रेन दिल्ली से दुर्ग की तरफ जा रही थी।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 5गाड़िया मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने में लगी हुई है। राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी तरह जनहानि नहीं हुई है। वहीं ट्रेन में किस वजह से आग लगी है इस मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।

जांच जारी

दुर्ग-उधमपुर ट्रेन में आग किस कारण से लगी इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। संभावना जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट से लग सकती है। हालांकि हेतमपुर स्टेशन पर शनिवार को रेलवे के सीआरएस मोहम्मद लतीफ पहुंचे हैं साथ ही उन्होंने निरीक्षण कर जांच के लिए नमूने भेजे हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article