MP में एसडीएम की गुंडागर्दी: होटल गार्ड पर उठाया हाथ, मोबाइल फेंका, बाद में दी सफाई, वीडियो वायरल

Morena Sabalgarh SDM Controversy: मुरैना के सबलगढ़ एसडीएम अरविंद माहौर पर होटल गार्ड के साथ बदसलूकी और मारपीट का आरोप लगा है।

MP में एसडीएम की गुंडागर्दी: होटल गार्ड पर उठाया हाथ, मोबाइल फेंका, बाद में दी सफाई, वीडियो वायरल

Morena Sabalgarh SDM Controversy: मुरैना के सबलगढ़ एसडीएम अरविंद माहौर पर होटल गार्ड के साथ बदसलूकी और मारपीट का आरोप लगा है। यह घटना दो फरवरी की है, जिसका सीसीटीवी वीडियो बुधवार को सामने आया। वीडियो में देखा जा सकता है कि एसडीएम ने गार्ड की कॉलर पकड़कर उसे झटका दिया और थप्पड़ मारने के लिए हाथ उठाया। इस दौरान गार्ड का मोबाइल फोन जमीन पर गिर गया, जिसे एसडीएम ने लात मारकर दूर फेंक दिया।

विदाई पार्टी में हुआ विवाद

दरअसल, यह घटना मुरैना के इंद्रलोक होटल में हुई, जहां जिला पंचायत सीईओ इच्छित गढ़पाले की विदाई पार्टी आयोजित की गई थी। एसडीएम अरविंद माहौर भी इस पार्टी में शामिल होने पहुंचे थे।

होटल की पार्किंग में अपनी गाड़ी खड़ी करने के दौरान उन्हें गार्ड विकास शर्मा ने रोक दिया और कहा कि पार्किंग में जगह नहीं है। इस पर एसडीएम भड़क गए और उन्होंने गार्ड के साथ मारपीट की।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1887349399510237267

एसडीएम का बयान

इस मामले में एसडीएम अरविंद माहौर का कहना है कि गार्ड ने उन्हें पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने से मना किया था, लेकिन बाद में दो-तीन गाड़ियां और वहां आ गईं, जिन्हें नहीं रोका गया। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने गेट खोलने के लिए कहा तो गार्ड ने कहा कि आप खुद ही गेट खोल दीजिए। इस बात पर उन्हें गुस्सा आ गया।

publive-image

गार्ड ने मांगी माफी

मामले में गार्ड विकास शर्मा का भी वीडियो सामने आया है। वीडियो में वह कह रहा है कि इस पूरे विवाद में गलती एसडीएम की नहीं बल्कि उसी की है। उसने यह भी बताया कि उसी ने वीडियो में छेड़छाड़ कर वॉट्सऐप पर शेयर किया था। वीडियो में विकास एसडीएम से माफी भी मांग रहा है।

publive-image

लोगों ने कराया मामला शांत

विवाद को देखकर मौके पर मौजूद लोगों ने एसडीएम को समझाकर मामला शांत कराया। इसके बाद एसडीएम पार्टी में शामिल हुए। हालांकि, यह घटना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है और लोग एसडीएम के व्यवहार पर सवाल उठा रहे हैं।

यह भी पढ़ें-

एमपी में पल-पल बदल रहा मौसम का मिजाज, कहीं तीखी धूप तो कहीं हल्की ठंड, पढ़ें IMD का ताजा अपडेट

मध्यप्रदेश में एक्शन: सिवनी में पेड़ों की अवैध कटाई होने पर 2 डिप्टी रेंजर सस्पेंड, 3 वनरक्षकों को भी किया था निलंबित

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article