Morena Police Mockdrill : सूटकेस में बम, डिफ्यूज करने के दौरान ब्लास्ट !

Morena Police Mockdrill : सूटकेस में बम, डिफ्यूज करने के दौरान ब्लास्ट !

मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के बजार में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब बीच बाजार में एक लावारिश सूटकेस में बम होने की जानकारी लोगों को मिली। इसकी जाकारी बम निरोधक दस्ते को दी गई तो वहीं सूचना मिलने पर एसपी आशुतोष बागरी भी मौके पर पहुंच गए।

आसपास के लोगों में हड़कंप

जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला मुरैना जिले के गिर्राज मंदिर के सामने का है। यहां लावारिस हालत में पड़े मिले एक बैग को खोलकर देखा गया तो उसमें बम जैसी कोई चीज होने की जानकारी लगी। जिसके बाद बम स्कॉट की टीम ने बम को डिफ्यूज करने में जुट गई। इस दौरान आसपास के लोगों में हड़कंप की स्थिति बन गई। किसी भी तरह की घटना न हो इसके लिए महादेव नाका स्थित गिर्राज जी के मंदिर का आसपास का इलाक पुलिस व प्रशासन की टीम ने खाली करवा दिया। वहीं   सूटकेस में रखे बम को बम नोरोधक दस्ते ने डिफ्यूज करने की कोशिश शुरू की। मौके पर भारी पुलिस बल और आला अधिकारी भी मौजूद रहे। आसपास की दुकानों को बंद कराया गया। स्टेशन थाना रोड क्षेत्र की सड़क पर आने-जाने वाले राहगीरों के लिए रोक दिया गया। बम की सूचना मिलने पर शहर को लोगों में दहशत फैल गई। हालांकि बाद में जानकारी लगी कि यह पुलिस की मॉकड्रिल थी, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

ब्लास्ट हुआ

पुलिस की इस मॉकड्रिल में मौके पर स्निफर डॉग सहित पुलिस बल ने छानबीन करने के बाद बम को जैसे ही डिफ्यूज करने की कोशिश की तो उसमें ब्लास्ट हो गया। इसके बाद मॉकड्रिल खत्म कर लोगों को इसकी जानकारी दी गई, जसके बाद लोगों की परेशानी दूर हो सकी। वहीं पुलिस ने रोके गए यातायात को भी बहाल कर दिया, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

जरूर पढ़ें-Shivraj Singh Chouhan : कान्हा शांति वनम में सीएम शिवराज का पत्नी साधना के साथ “सहज योग”

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article