Morena News: मुरैना जहरीली शराब कांड का मुख्य आरोपी मुकेश चेन्नई से गिरफ्तार, अबतक 25 लोगों की हो चुकी है मौत
Morena Poisonous Liquor Case: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुरैना जिले में हुए जहरीली शराब कांड के सरगना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी मुकेश किरार चेन्नई से गिरफ्तार किया गया। मुरैना पुलिस और चेन्नई पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की है। इस शराब कांड के मामले में सात लोगों नामजद किया गया था। चार अरोपी अभी भी फरार हैं।
इसके अलावा, प्रशासन ने आरोपी मुकेश किरार (Mukesh Kirar) के मुरैना जिले के छेरा गांव के घर को भी रविवार को जमींदोज कर दिया था। 25 लोगों की जान लेने वाली जहरीली शराब मुकेश की फैक्ट्री में बनी थी।
एसआईटी ने इस मामले की जांच रिपोर्ट भी सरकार को सौंप दी है। गौरतलब है कि, जहरीली शराब पीने से अबतक 25 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि चार लोगों के आंखों की रोशनी भी चली गई है।
Morena: मुरैना जहरीली शराबकांड में बड़ा खुलासा, शराब में मिला था मेथेनॉल
जहरीली शराब कांड की फॉरेंसिक जांच में ये भी पता चला कि शराब में मेथेनॉल (Methanol) यानि की मिथाइल एल्कोहल मिलाया गया था। मृतकों के शवों की विसरा रिपोर्ट से यह साफ हो गया है कि शराब में जहरीला तत्व मिला था।
0 Comments