Morena News: रिश्वत बिना काम नहीं कर रहा था पटवारी, जमीन नामांतरण के लिए मांगी घूस, लोकायुक्त पुलिस ने सिखाया सबक

Morena Patwari Arrested; मुरैना में लोकायुक्त पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

Morena News: रिश्वत बिना काम नहीं कर रहा था पटवारी, जमीन नामांतरण के लिए मांगी घूस, लोकायुक्त पुलिस ने सिखाया सबक

(रिपोर्ट- प्रशांत शर्मा)

Morena Patwari Arrested: मुरैना में लोकायुक्त पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। घटना सिहोनिया क्षेत्र के खोड़ा गांव से जुड़ी है, जहां फरियादी राममोहन गुर्जर ने लोकायुक्त पुलिस को शिकायत दी थी।

राममोहन के अनुसार, उनके पिता ने कुछ समय पहले खोड़ा गांव में जमीन खरीदी थी। जिसका नामांतरण कराने के लिए वह पटवारी सुनील शर्मा के घर के चक्कर काट रहे थे। आरोप है कि पटवारी सुनील शर्मा ने नामांतरण के लिए 8 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की।

8 हजार रुपये रिश्वत मांगी थी

इसमें से 6 हजार रुपये की पहली किस्त वह पहले ही ले चुका था। जब फरियादी ने 2 हजार रुपये की दूसरी किस्त देने की तैयारी की, तो लोकायुक्त पुलिस ने जाल बिछाया और पटवारी को रामनगर स्थित उसके घर से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। गिरफ्तारी के बाद पटवारी सुनील शर्मा को थाने ले जाया गया, जहां उसके खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।

publive-image

बिजली बकायादारों पर कार्रवाई, 59 लोगों के हथियार लाइसेंस निलंबित

जिले में बिजली विभाग ने बकायादारों से वसूली के लिए सख्त कदम उठाए हैं। करीब 1700 करोड़ रुपये का बिजली बिल बकाया है, जिसे लेकर विभाग घाटे में जा रहा है। अब विभाग ने ऐसे बकायादारों की सूची तैयार की है, जो लाइसेंसी हथियार रखते हैं।

हथियार लाइसेंस निलंबित किए

मुरैना कलेक्टर ने इन बकायादारों पर सख्ती दिखाते हुए 59 लोगों के हथियार लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं। कलेक्टर का कहना है कि ये लोग लाखों रुपये का बिजली बिल नहीं चुका रहे थे, और विभाग के कर्मचारियों को हथियारों का डर दिखाकर वसूली में बाधा पहुंचा रहे थे।

बकायादारों के नाम उजागर

बिजली विभाग में ऐसे लोगों की सूची बाजार में जगह-जगह होर्डिंग के जरिए लगाई है। जिन पर लाखों रुपए का बिजली बकाया बिल है। बिजली विभाग ने उन बकायादारों की नाम को पूरे शहर के सामने उजागर कर रहे हैं।

मुरैना कलेक्टर अंकित अस्थाना ने कहा कि यह कदम राजस्व बढ़ाने और विभागीय कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है। विभाग अब अलग-अलग रणनीतियों के जरिए बकाया वसूलने में जुटा है, जिससे राजस्व में वृद्धि की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें-

स्पा सेंटर पर रेड के बाद पुलिस प्रशासन सख्त, कमिश्नर ने दिए ये आदेश, अब करना होगा ये काम

पूर्व भाजपा विधायक के घर मिला 14 किलो सोना, 3.8 करोड़ नकद, 200 करोड़ की संपत्ति का खुलासा

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article