हाइलाइट्स
-
मुरैना में करीब डेढ़ बीघा जमीन में लगी आग
-
मुरैना में गेहूं की फसल जलकर राख
-
1 घंटे बाद फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू
Morena News: मुरैना शहर के नंदेपुरा गांव में एक खेत में गेहूं की फसल में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि खेत में पहले से ही गेहूं की फसल काट कर रखी हुई थी। खेत के मालिक ने करीब डेढ़ बीघा जमीन में गेहूं की फसल काटकर रखी हुई थी, जिसमें यह आग लगने की घटना सामने आई है। आग लगने के बाद पूरी तरह से फसल जलकर राख हो गई। हालांकि अभी तक आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है।
कटी फसल में लगी आग
बताया जा रहा है कि नंदेपुरा (Morena News) निवासी नरेश यादव ने मजदूरों से फसल कटवाकर उस फसल को खेत में ही रखवा दिया था, लेकिन अचानक उनके खेत में रखी फसल में आग लग गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना नरेश यादव को दी और फिर फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया।
बताया जा रहा है कि आग इतनी भयंकर थी कि उसको बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड को काफी मेहनत करनी पड़ी और लगभग 1 घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि जब तक फायर ब्रिगेड आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंचती तब तक आग पूरी फसल को जला चुकी थी। बता दें कि ग्रामीण ने नरेश यादव के खेत में लगी आग को बुझाने के लिए काफी प्रयास किया, लेकिन वह फसल को जलने से नहीं बचा सके।
मौके पर पहुंचे पटवारी
भीषण आग लगने के बाद इसकी जानकारी पटवारी शिवराज सिंह तोमर को दी गई। जिसके बाद पटवारी ने मौके पर आकर आग से हुए नुकसान का आकलन किया। बता दें कि आग लगने के बाद स्थानीय पुलिस थाने के पुलिस बल भी तब तक घटना स्थल पर पहुंच चुके थे।
ये भी पढ़ें- MP Board Result 2024: लड़कियों ने मारी बाजी, इस बार जारी नहीं होगी टॉप 10 स्टूडेंट्स की लिस्ट