Morena: अवैध खनन के पीछे 'खाकी'! दिनदहाड़े पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में रेत खनन...

Morena: अवैध खनन के पीछे 'खाकी'! दिनदहाड़े पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में  रेत खनन...

मुरैना में अवैध रेत खनन पर प्रशासनिक दावों की एक बार फिर पोल खुलती नजर आ रही है...चिन्नौनी थाने के होराबरा घाट पर दिनदहाड़े रेत का अवैध खनन हो रहा है...हैरानी की बात ये है कि इस पूरे घटनाक्रम के दौरान पुलिसकर्मी भी मौके पर मौजूद थे...और वायरल हुए इस वीडियो में पुलिस को खनन माफियाओं की मदद करते हुए भी देखा जा सकता है...मौके पर 40 से ज्यादा ट्रैक्टर-ट्रॉली खनन में जुटे थे..आरोप है कि खनन माफिया पुलिस की मिलीभगत से थाना पार कर रेत की तस्करी कर रहे हैं...ऐसे में पुलिस पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article