एमपी में स्कूल बना मयखाना: हेडमास्टर और ग्रामीण स्कूल में शराब के साथ दिखे, Video वायरल

Morena Govt School Liquor Party: मुरैना के देवरा गांव के सरकारी स्कूल में हेडमास्टर शराब और चखना के साथ पकड़े गए। वीडियो वायरल, ग्रामीणों में आक्रोश, शिक्षा विभाग ने जांच शुरू की।

Morena Govt School Liquor Party

Morena Govt School Liquor Party

हाइलाइट्स

  • सरकारी स्कूल में शराब पार्टी वायरल
  • हेडमास्टर सहित तीन लोग वीडियो में
  • शिक्षा विभाग ने जांच के दिए निर्देश

Morena Govt School Liquor Party: मध्यप्रदेश के एक स्कूल में हेडमास्टर और दो ग्रामीण शराब और चखना (नमकीन खाने का सामान) के साथ दिखाई दे रहे हैं। इनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पूरा मामला, मुरैना जिले के देवरा गांव के सरकरी स्कूल का है। अब विभागीय अधिकारी नियमानुसार कार्रवाई की बात कह रहे हैं।

वीडियो वायरल

दरअसल, जिले के सबलगढ़ क्षेत्र के इस स्कूल का एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो शासकीय प्राथमिक विद्यालय देवरा गांव का बताया जा रहा है, जिसके एक क्लासरूम में बैठकर तीन लोग बात कर रहे हैं और सामने शराब का क्वाटर, खाने का कुछ सामान और गिलास दिखाई दे रहा है। इन तीन लोगों में एक स्कूल के प्रधानाध्यापक लखुआराम जाटव हैं।

टेबल पर शराब का क्वाटर

वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा के इस मंदिर में प्रधानाध्यापक के द्वारा ही ग्रामीणों के साथ शराब पीने और बीड़ी का कश लगाते दिखाई देने पर ग्रामीणों ने विरोध जताया है।
इस वीडियो के वायरल होने पर शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। अधिकारी वीडियो की जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की बात कह रहे हैं।

ये भी पढ़ें:  Seoni Hawala Cash Case: सिवनी हवाला कैश कांड में अब TI विभाग की एंट्री, एक और हेड कांस्टेबल सस्पेंड, अब तक 11 पर एक्शन

Bhopal News: ऑपरेशन के दौरान हो गई बिजली गुल, रोकनी पड़ी सर्जरी, 8 मरीजों की डायलिसिस भी अटकी

Bhopal JP Hospital Blackout

Bhopal JP Hospital Blackout: शनिवार, 11 अक्टूबर को भोपाल के एक बड़े अस्पताल में बड़ी लापरवाही सामने आई है। माजरा इस तरह था…एनेस्थीसिया (बेहोशी की दवा) देकर मरीज को ओटी टेबल पर लिटाया गया और बिजली गुल हो गई। पूरी घटना राजधानी के जेपी अस्पताल की है। इस दौरान यहां 8 मरीजों की डायलिसिस भी चल रही थी। अस्पताल में पूरी तरह अंधेरा छा गया, ऐसे में मरीजों का इलाज टॉर्च की रोशनी में किया गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article