Morena Dalit Murder Case:अंबेडकर जयंती जुलूस के दौरान फायरिंग, युवक की गोली मारकर हत्या, कांग्रेस का बीजेपी पर हमला

Morena Dalit Murder Case Ambedkar Jayanti DJ Controversy Congress अंबेडकर जयंती पर फायरिंग में दलित युवक की हत्या, कांग्रेस ने BJP को बताया दोषी Madhya Pradesh (MP) Morena Ambedkar Jayanti Julus DJ Controversy मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के हिंगोना खुर्द गांव में अंबेडकर जयंती के मौके पर निकाले जा रहे जुलूस के दौरान DJ की आवाज को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया।

Morena Dalit Murder Case Ambedkar Jayanti DJ Controversy Congress

Morena Dalit Murder Case Ambedkar Jayanti DJ Controversy Congress

Morena Dalit Murder Case: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के हिंगोना खुर्द गांव में अंबेडकर जयंती के मौके पर निकाले जा रहे जुलूस के दौरान DJ की आवाज को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। इस झड़प में एक 26 वर्षीय युवक की गोली लगने से मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया

इसको लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा जीतू पटवारी ने ट्वीट कर बताया कि मृतक संजय सेमिल के पिता चिंबन सिंह का आरोप है कि @BJP4MP के मंत्री ऐदल सिंह कंसाना के समर्थकों ने उनके बेटे को गोली मारी। इस गोलीबारी में एक अन्य दलित युवक रानू दौनेरिया के हाथ में गोली लगी, जबकि एक अन्य युवक भी घायल हुआ है।

महू में दलित दूल्हे को मंदिर में प्रवेश से रोका गया

पटवारी ने इसी के साथ एक और गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि महू के पास बेटमा में सोमवार को एक दलित दूल्हे और बारातियों को श्रीराम मंदिर में प्रवेश से रोक दिया गया। मंदिर जाने की बार-बार विनती के बावजूद उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया।

यह भी पढ़ें- Meerut News: सोते समय सांप ने 10 बार डसा, युवक की दर्दनाक मौत, सुबह तक शव के नीचे दबा रहा सांप

राजस्थान में भी दलित विरोधी घटना का जिक्र

उन्होंने आगे लिखा कि राजस्थान में कांग्रेस के दलित नेता टीकाराम जूली के मंदिर जाने के बाद BJP नेता ज्ञानदेव आहूजा ने उस मंदिर को गंगाजल से धोया, जो दलित विरोध की सोच को उजागर करता है।

बार-बार BJP नेताओं के नाम क्यों?

पटवारी ने सवाल उठाते हुए पूछा कि आखिर क्यों हर बार दलित उत्पीड़न और हत्या के मामलों में BJP नेताओं या उनके करीबियों के नाम सामने आते हैं? उन्होंने कहा कि यह पार्टी की सोच और रणनीति को दर्शाता है जो दलितों, आरक्षण, संविधान और बाबासाहेब अंबेडकर के खिलाफ है।

"सबका साथ" की बात करने वाले पीएम मोदी क्यों हैं चुप?

पटवारी ने प्रधानमंत्री मोदी से सीधा सवाल पूछा कि जब वे "सबका साथ, सबका विकास" की बात करते हैं, तो दलितों पर हो रहे अत्याचारों पर चुप्पी क्यों साध लेते हैं?

मुरैना दौरे पर जाएंगे जीतू पटवारी

उन्होंने जानकारी दी कि वे इस घटना में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए मुरैना दौरे पर जा रहे हैं। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से तत्काल घटना की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

विवाद बना DJ साउंड, गोली चलने से एक की मौत

घटना सोमवार रात करीब 9 बजे सिविल लाइन थाना क्षेत्र के हिंगोना खुर्द गांव में हुई। डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर जुलूस के दौरान DJ साउंड को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। यह झगड़ा इतना बढ़ा कि गोलीबारी हो गई। इसमें 26 वर्षीय संजय पिप्पल की मौत हो गई, जबकि 24 वर्षीय एक अन्य युवक घायल हो गया।

10 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मामला 

मुरैना के एसडीएम सीबी प्रसाद के अनुसार इस मामले में 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। हालांकि, प्रशासन का कहना है कि यह झगड़ा अंबेडकर जयंती जुलूस को लेकर नहीं, बल्कि DJ की तेज आवाज से शुरू हुआ था, जो आगे बढ़कर हिंसा में बदल गया।

जातीय तनाव की आशंका

खबरों के मुताबिक झगड़ा करने वाले दोनों पक्ष जाटव और गुर्जर समुदाय से जुड़े हुए हैं। मृतक संजय पिप्पल दलित समुदाय से था, जिससे घटना के सामाजिक और राजनीतिक पहलुओं को लेकर माहौल गर्म हो गया है।

यह भी पढ़ें- BJP MLA गोलू शुक्ला के बेटे की कार जब्त: देवास माता की टेकरी पर हुआ था बवाल, पुजारी बोले- रुद्राक्ष ने नहीं की अभद्रता

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article