Interglobe aviation share: इस शेयर में चार प्रतिशत से अधिक की गिरावट, ये है वजह

interglobe aviation share: इस शेयर में चार प्रतिशत से अधिक की गिरावट, ये है वजह more-than-four-percent-fall-in-this-stock-this-is-the-reason

Interglobe aviation share: इस शेयर में चार प्रतिशत से अधिक की गिरावट, ये है वजह

नई दिल्ली। इंटरग्लोब एविएशन के शेयर सोमवार को शुरुआती कारोबार में चार प्रतिशत से अधिक टूट गए। राकेश गंगवाल के इंटरग्लोब एविएशन के निदेशक मंडल से इस्तीफे के बाद कंपनी के शेयरों में गिरावट आई।

गंगवाल ने इंटरग्लोब एविएशन के निदेशक मंडल से शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया था। यह इंडिगो की मूल कंपनी है। गंगवाल इंडिगो के सह-प्रवर्तक हैं। गंगवाल ने कहा है कि वह अगले पांच साल के दौरान एयरलाइन में अपनी इक्विटी हिस्सेदारी घटाएंगे। बीएसई में शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 4.47 प्रतिशत टूटकर 2,025.45 रुपये पर आ गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी का शेयर 4.31 प्रतिशत के नुकसान से 2,025.2 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article