Ganesh Chaturthi 2023: गणेश उत्सव के 5वें दिन मुंबई में की गई इतने हजार से अधिक मूर्तियां विसर्जित, भक्तों ने नम आंखों से दी बप्पा को विदाई

मुंबई। देश भर में गणेश उत्सव (Ganesh Chaturthi 2023) की धूम है। दस दिवसीय गणेश महोत्सव के बाद भगवान गणेश को विसर्जित किया जाता है।

Maharashtra News: महाराष्ट्र में गणपति की मूर्तियों का विसर्जन शुरू, पढ़ें पूरी खबर

मुंबई। देश भर में गणेश उत्सव (Ganesh Chaturthi 2023) की धूम है। दस दिवसीय गणेश महोत्सव के बाद भगवान गणेश को विसर्जित किया जाता है। यह गणेश चतुर्थी के दसवें दिन यानी अनंत चतुर्दशी के दिन होता है।

मुंबई में इस उत्सव को बड़े ही उत्साह के साथ मनाते है। वहीं, एक सिविक अधिकारी ने समाचार एजेंसी PTI को बताया की मुंबई में गणेश उत्सव के पांचवें दिन शनिवार और रविवार सुबह के बीच 80,000 से अधिक मूर्तियों का विसर्जन किया गया।

इतनी मूर्तियों का हुआ विसर्जन

बृहन्मुंबई नगर निगम की एक विज्ञप्ति के अनुसार, रविवार को सुबह 3 बजे तक 80,969 मूर्तियों का विसर्जन किया गया, जिसमें 1,410 'सार्वजनिक' या सार्वजनिक मूर्तियां, 71,821 घरेलू मूर्तियां और 7,738 गौरी गणेश मूर्तियां शामिल थीं। इनमें से 32,509 मूर्तियों को कृत्रिम जलाशयों में विसर्जित किया गया, जिनमें 581 सार्वजनिक मूर्तियां, 29,620 घरेलू मूर्तियां और 2,308 गौरी गणेश मूर्तियां शामिल थी।

सुरक्षाकर्मियों की भारी मात्रा में तैनाती

विसर्जन गिरगांव, दादर, जुहू, मार्वे और अक्सा समुद्र तटों और 73 प्राकृतिक स्थानों के साथ-साथ नागरिक निकाय द्वारा बनाए गए 191 कृत्रिम तालाबों में हुआ। एक बयान में, मुंबई पुलिस ने कहा कि उत्सव के मद्देनजर शहर में 2,094 अधिकारी, 11083 कांस्टेबल, राज्य रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) की 32 प्लाटून, त्वरित प्रतिक्रिया टीम (क्यूआरटी), रैपिड एक्शन फोर्स और होम गार्ड तैनात किए गए हैं। इसमें कहा गया है कि विसर्जन के दौरान पूरे दिन किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।

ये भी पढ़ें:

 Sitapur News: सड़कों पर लगा आवारा मवेशियों का जमावड़ा, सफेद हाथी बनकर रह गया कांजी हाउस

MP News: चुनाव से पहले नए पोस्‍टर वार की एंट्री, यहां लगाए ‘कांग्रेस का पाक प्रेम’ के पर्चे

Stock Market: वैश्विक रुझान, ऐसे तय होगी शेयर बाजार की दिशा

India vs Australia 2nd ODI: आज आमने-सामने होंगी भारत-ऑस्ट्रेलिया टीम, होलकर स्टेडियम पहुंची दोनों टीमें

Discount on iPhone 15: 6 हजार रुपये सस्ते में खरीदें सकते हैं नया आईफोन 15, मिल रहा है स्पेशल ऑफर,

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article