CoronaVirus: सातवें दिन भी प्रदेश में मिले कोरोना के 2498 से ज्यादा नए मामले, 24 लोगों की मौत

CoronaVirus: सातवें दिन भी प्रदेश में मिले कोरोना के 2498 से ज्यादा नए मामले, 24 लोगों की मौत, More than 2498 new cases of Corona Virus found in the state even on the seventh day

Corona Virus: प्रदेश में दिख रहा कोरोना का तांडव, 24 घंटे में कोरोना के 2182 नए मामले, 67 की गई जान

अमरावती। (भाषा) आंध्र प्रदेश में आज कोविड-19 के 2498 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19.07 लाख हो गयी। वहीं, संक्रमण से 24 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 13,178 पर पहुंच गयी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी। बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 2,201 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 18,93,498 हो गयी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article