Corona Update: देश में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 12 हजार से अधिक मामले, 108 की मौत

देश में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 12 हजार से अधिक मामले, 108 की मौत, More than 12 thousand cases reported in corona update

Corona Update: देश में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 12 हजार से अधिक मामले, 108 की मौत

नई दिल्ली। (भाषा) भारत में एक दिन में कोविड-19 (Corona Update) के 12,923 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,08,71,294 हो गए, जिनमें से 1,05,73,372 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में वायरस से 108 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,55,360 हो गई।

संक्रमितों के ठीक होने की दर बढ़कर 97.26 प्रतिशत

आंकड़ों के अनुसार कुल 1,05,73,372 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही संक्रमितों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 97.26 प्रतिशत हो गई। वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.43 प्रतिशत है। देश में अभी 1,42,562 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.31 प्रतिशत है। देश में पिछले साल सात अगस्त में संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी।

IMCR के अनुसार

संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अभी तक 20,40,23,840 नमूनों की कोविड-19 (Corona Update) संबंधी जांच की गई। इनमें से 6,99,185 नमूनों का परीक्षण बुधवार को किया गया था।

राज्यों के आंकड़े

देश में पिछले 24 घंटे में जिन 108 लोगों की मौत हुई, उनमें से महाराष्ट्र के 108 , केरल के 18 और पंजाब के 14 लोग थे। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में वायरस से कुल 1,55,360 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 51,390, तमिलनाडु के 12,396, कर्नाटक के 12,244, दिल्ली के 10,884, पश्चिम बंगाल के 10,220, उत्तर प्रदेश के 8,696 और आंध्र प्रदेश के 7,161 लोग थे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article