मसौदा एसटीआईपी 2020 में महिलाओं के अधिक प्रतिनिधित्व, एलजीबीटी समुदाय की हिस्सेदारी बढ़ाने पर जोर

नयी दिल्ली, दो जनवरी (भाषा) विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवोन्मेष नीति (एसटीआईपी) 2020 के मसौदे के प्रमुख बिंदुओं में निर्णय करने वाली सभी इकाइयों में महिलाओं का कम से कम 30 प्रतिनिधित्व और लैंगिक समानता से संबंधित संवाद में एलजीबीटी समुदाय को शामिल किये जाने के विषय शामिल हैं।
मसौदा नीति में इस बात पर जोर दिया गया है कि विज्ञान, प्रौद्योगिकी तथा नवोन्मेष (एसटीआई) के तंत्र में समानता और समावेश बुनियादी तत्व होंगे। इसमें प्रस्ताव है कि समानता और समावेश को सभी एसटीआई नीतियों में उप-पाठ के तौर पर जोड़ा जाना चाहिए।
एसटीआईपी 2020 में महिला वैज्ञानिकों पर जोर दिया गया है।
मसौदा नीति के अनुसार प्रतिभाशाली महिला वैज्ञानिकों को अनुसंधान तथा विज्ञान प्रशासन में नेतृत्व के पदों पर बढ़ावा देने पर ध्यान दिया जाएगा ताकि विज्ञान में कॅरियर बनाने के लिए महिलाओं को प्रेरित किया जा सके।
इसमें कहा गया, ‘‘चयन और मूल्यांकन समितियों समेत निर्णय करने वाली सभी इकाइयों में महिलाओं की हिस्सेदारी बढ़ाकर कुल संख्या का कम से कम 30 प्रतिशत किया जाएगा।’’
मसौदे के अनुसार, ‘‘लैंगिक समानता से जुड़े सभी संवाद में लेस्बियन, गे, बायसेक्सुअल, ट्रांसजेंडर, क्वीर (एलजीबीटीक्यू प्लस) समुदाय को लैंगिक समानता से जुड़े सभी संवादों में शामिल किया जाएगा। उनके अधिकारों की सुरक्षा के लिए तथा एसटीआई में उनका प्रतिनिधित्व बढ़ाने के लिए प्रावधान किये जाएंगे।’’
भाषा
वैभव दिलीप
दिलीप