MP News: जबलपुर के सियाराम वेयरहाउस से 64 करोड़ की मूंग चोरी, जानिए पूरा मामला

जहां से 8 हजार क्विंटल मूंग चोरी हो गई। चोरी वेयरहाउस संचालक और खरीदी केंद्र प्रभारी समेत सुपरवाइजर की सांठगांठ से की गई थी।

MP News: जबलपुर के सियाराम वेयरहाउस से 64 करोड़ की मूंग चोरी, जानिए पूरा मामला

जबलपुर। जिले में सियाराम वेयरहाउस से 8 हजार क्विंटल मूंग की चोरी का मामला सामने आया है। दरअसल सरकारी खरीद के बाद लगभग 40 हजार क्विंटल मूंग सियाराम वेयरहाउस में रखी गई थी। जहां से 8 हजार क्विंटल मूंग चोरी हो गई। चोरी वेयरहाउस संचालक और खरीदी केंद्र प्रभारी समेत सुपरवाइजर की सांठगांठ से की गई थी।

8 हजार क्विंटल मूंग चोरी

FIR दर्ज होने के बाद जिला प्रशासन और पुलिस की टीम सियाराम वेयरहाउस पहुंची। जहां चोरी का खुलासा हुआ और 8 हजार से कम मात्रा में मूंग जब्त की गई। मूंग की कीमत 64 करोड़ रुपए बताई जा रही है। वहीं मूंग में मिट्टी मिलने का भी मामला सामने आया है। प्रशासन चोरी की गई मूंग की रकम की वसूली के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है।

नक़ली शराब की फैक्ट्री पकड़ी गई

जबलपुर। जिले के कटंगी थाना क्षेत्र में क्राइम ब्रांच एवं कटंगी थाने की पुलिस ने आज संयुक्त कार्यवाही की। इस कार्रवाई में पुलिस ने 100 लीटर कच्ची शराब जब्त की गई। एवं 2000 लीटर लाहन नष्ट किया गया। आज कटंगी के कूड़ान मुहल्ले में क्राइम ब्रांच और कटंगी थाना की टीम ने दबिश दी।

जिसमें कुछबंधीया समाज की (काजल , शकुन , गुड्डी बाई) जो की खुलेआम शराब बनाते हुई पकड़ी गई। जिसमें 100 लीटर कच्ची शराब एवं 2000 लीटर लाहन नष्ट किया गया पुलिस ने आरोपियों को पकड़ कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की।

अवैध शराब निर्माण पर पुलिस की कार्रवाई

चित्रकूट। नदी किनारे अवैध शराब निर्माण के ठिकानों पर पुलिस ने मारा छापेमार कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने  दस क्विंटल महुआ लाहन को नष्ट किया। पुलिस की इस कार्रवाई में शराब की निर्माण सामग्री भी पुलिस ने जब्त कर ली। चित्रकूट पुलिस ने करीब 10 क्विंटल देशी शराब बनाने रखे महुआ को पुलिस ने नष्ट कर दिए।

बता दें कि चित्रकूट पुलिस को मुखबिर के जरिए अवैध शराब की सूचना मिली थी। जिसमें कहा गया कि ग्राम लोसरिहा स्थित मंदाकिनी नदी के किनारे बड़ी संख्या में भट्ठियां बनाकर अवैध देशी महुआ शराब का निर्माण किया जा रहा है।

जिसके बाद थाना प्रभारी अभिषेक पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा ग्राम लोसरिहा में छापा मारा गया। इस दौरान अवैध शराब निर्माण करने वाले आरोपी पुलिस को आता देखकर मौके फरार हो गए।

ये भी पढ़ें:

Success Story: फेरीवाले के बेटे ने पास की आईआईटी परीक्षा, जानिए क्यों नहीं लिया एडमिशन

Bigg Boss OTT 2 Prize Money: कुछ ही घंटों में घोषित होगा ओटीटी का विनर, जानें कितनी मिलेगी प्राइज मनी

Korba News: लापता न्यूज एंकर सलमा के केस में पुलिस को मिली बड़ी सफलता

Paneer Butter Masala Recipe: रेस्तरां जैसा पनीर बटर मसाला अब घर पर ही बनाएं, बनाने की विधि

Rakha Bandhan 2023: राखी उतारने के बाद उसका क्या करना चाहिए, क्या हैं राखी उतारने के नियम, जानें

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article