Moon Electricity: चांद पर वैज्ञानिकों ने खोज निकाली एक ऐसी चीज, कई गांव भरपूर बिजली से होगें रोशन

चांद पर कदम रखते हुए भारत के लिए चंद्रयान 3 उपलब्धि साबित हुआ है, भारतीय वैज्ञानिकों ने ऐसी चीज खोज निकाली है जो कई गांवों को बिजली से रोशन कर दें।

Moon Electricity: चांद पर वैज्ञानिकों ने खोज निकाली एक ऐसी चीज, कई गांव भरपूर बिजली से होगें रोशन

Moon Electricity: जैसा कि, सब जानते है चांद पर कदम रखते हुए भारत के लिए चंद्रयान 3 उपलब्धि साबित हुआ है वहीं पर इसके साथ ही कई उम्मीदे चांद से जुड़ गई है। क्या कभी आपने सोचा है कि मनुष्य अपनी बौद्धिक क्षमता के दम पर दूसरे ग्रह पर कब्जा करने की तैयारी में है,आज दुनिया के लगभग देश खुद को स्पेस पावर बनाने में लगे हुए हैं। इसे लेकर ही भारतीय वैज्ञानिकों ने ऐसी चीज खोज निकाली है जो कई गांवों को बिजली से रोशन कर दें, आइए जानते है कैसे

मिट्टी के कण में मौजूद है हीलियम -3

अगर भारतीय वैज्ञानिकों की मानें तो, रिसर्च में पाया कि उस मिट्टी के कण में हीलियम-3 मौजूद है जिसकी कीमत पृथ्वी पर मौजूद सबसे अधिक कीमत है. इसके 1 ग्राम से 165 मेगावॉट आवर्स की बिजली पैदा की जा सकती है। इतना भी रिसर्च में दावा किया गया है कि, पूरे देश में 30 टन में बिजली की आपूर्ति की जा सकती है. एक किलो हिलिमय-3 को खरीदने में करीब 1.5 मिलियन डॉलर का खर्च आता है।

बता दें, पिछले साल यानि 2022 में चीन का स्पेसक्राफ्ट Change चांद की सतह से मिट्टी लाया था. जिसे लैब में वैज्ञानिकों द्वारा टेस्क किया गया है।

अगले 10,000 साल तक की ऊर्जा जरूरतों को करेगा पूरा

आपको बताते चलें, इस नई खोज के साथ इंडिया ने चंद्रमा के जिस साउथ पोल पर अपना यान भेजा है, वहां सबसे अधिक हिलियम 3 होने का अनुमान है जो भारत के लिए एक बड़ी उपलब्धि से बड़ा है। इसके अलावा चीनी वैज्ञानिक भी दावा कर चुके है कि चांद पर 1.1 मिलियन टन के करीब हिलियम-3 के होने की संभावना है, जिससे अगर बिजली पैदा की जाए तो पूरी दुनिया की अगले 10,000 साल तक की ऊर्जा जरूरतों को पूरा कर सकता है।

ये भी पढ़ें

Tourism News: महज कुछ रुपए में विदेश ले जाएगी ये भारतीय ट्रेन, अब हर साल परिवार के साथ कर सकेंगे विदेश यात्रा

Asia Cup 2023 Final: एशिया कप फाइनल के लिए चोटिल अक्षर पटेल के कवर के तौर पर वाशिंगटन सुंदर को बुलाया गया

Paper Leak Case: राजस्थान पेपर लीक मामले में ईडी का बड़ा एक्शन, RPSC के मेंबर समेत 2 गिरफ्तार

Hindi Current Affairs MCQs: 16 सितंबर 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs), सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

Rishi Panchami 2023: इस दिन रखा जाएगा ऋषि पंचमी का व्रत, न हों कंफ्यूज, ये रही पूजा विधि, कथा, महत्व

GK,Moon Electricity,Moon Electricity helium, chandrayaan-3, Moon Mission, ISRO, Helium 3, What is Helium 3, costliest thing in the world, most costliest thing in the world, Green Energy, Aditya L1, ISRO,

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article