MP Pre-Monsoon Update: मध्यप्रदेश में 17-18 जून को मानसून की एंट्री हो सकती है. जिससे हल ही के दिनों में होने वाली उमस और गर्मी से प्रदेश वासियों को राहत मिल सकती है. जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के भोपाल , इंदौर समेत 27 जिलों में मानसून की एंट्री हो सकती है.
आपको बता दें कि महाराष्ट्र समेत कई प्रदेशों में एंटर होने के बाद मानसून की दोनों अरब सागर और बंगाल की खाड़ी ब्रांच कमजोर हो गई है, जिसकी वजह से मध्यप्रदेश में तय समय से 2-3 दिन के बाद ही एंट्री की संभावना है।
फिलहाल ग्वालियर, दतिया समेत 9 जिलों में गर्मी का असर देखने को मिल रहा है. साथ ही वेस्टर्न डिस्टरबेंस, ट्रफ लाइन सिस्टम भी एक्टिव हो गया है. शुक्रवार दोपहर को प्रदेश के कई शहरों में मौसम बदल गया. खरगोन, हरदा, इंदौर के महू, सीहोर के आष्टा, खंडवा समेत कई जिलों में बारिश हुई.
खरगोन में 45 मिनट तक बारिश हुई. बारिश और हवा की वजह से तापमान में 3 डिग्री की गिरावट आई.
प्रदेश के दक्षिण हिस्से से मानसून की एंट्री
मौसम विभाग IMD की रिपोर्ट के अनुसार वेस्टर्न वेस्टर्न डिस्टरबेंस, ट्रफ लाइन और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम के एक्टिव होने की वजह से प्री-मानसून की एंट्री हो सकती है. साथ ही प्रदेश में आंधी, बारिश और गरज चमक को लेकर भी मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
गरज-चमक और आंधी की स्थिति अगले कुछ दिनों तक बनी रहेगी. मुसम विभाग के सीनियर वैज्ञानिक के अनुसार मध्यप्रदेश में मानसून 18 जून तक आ सकता है.
प्रदेश के इन जिलों में अलर्ट जारी
मध्यप्रदेश के कई जिलों में मौसम विभाग ने आंधी, गरज-चमक का यलो अलर्ट जारी किया है. जिनमें भोपाल, इंदौर, उज्जैन, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, आगर-मालवा, राजगढ़, शाजापुर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, सीहोर, राजगढ़, बैतूल, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में गरज-चमक और आंधी का यलो अलर्ट है.
ग्वालियर, भिंड, दतिया, निवाड़ी, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, मैहर, उमरिया, सागर और जबलपुर में गर्म हवाएं चलने का यलो अलर्ट है.