India Monsoon Update: मानसून का बेसब्री से इंतजार कर रहे लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है जहां पर मानसून की दस्तक से हाल बेहाल होने लगे है। पूरे देश में भारी बारिश का असर देखने को मिल रहा है जहां पर अगले चार दिन भारी बारिश का अनुमान जारी किया तो वहीं पर सतर्क रहने की अपील की गई।
कुल्लू-मुंबई में भारी बारिश से हाल-बेहाल
बारिश की शुरूआत जहां पर खुशी लेकर आई है जहां पर कई लोगों के लिए मुसीबतों का अंबार लगा है जहां पर बीते दिन की बारिश की बात की जाए तो हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में भारी त्रासदी हुई है जहां पर बादल फटने से नाला उफान पर आ गया। जिसकी चपेट में आने से कई लोगों के बहने की खबर है। इधर मुंबई की बात की जाए तो, बड़े शहरों में मानसून का असर बढ़ने लगा है जहां पर महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया जहां अगले 2 दिनों में मध्यम से भारी बारिश का अनुमान है। कई जगह पानी भर जाने से यातायात प्रभावित हुआ है। कुछ इलाकों में बस और लोकल ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। मंगलवार को समुद्र में ऊंची लहरें उठी। 4 से 6 मीटर ऊंची हाई टाइड का अलर्ट जारी किया गया है।
Isolated heavy rainfall very likely over Telangana on 05th, 08th & 09th; Marathwada during 05th-08th; Coastal Karnataka during 07th-09th; South Interior Karnataka & Kerala & Mahe during 06th-09th; Odisha during 06th-08th and over East Madhya Pradesh during 05th-09th July, 2022. pic.twitter.com/ZWUGBo9IRQ
— India Meteorological Department (@Indiametdept) July 5, 2022
जानें अन्य राज्यों का मौसम
राजस्थान-
राज्य के मानसून की जानकारी दी जाए तो, यहां भारी बारिश का असर काफी तेज है जहां पर राजधानी जयपुर से लेकर कई जिलों में बारिश से पहले चार दिन में ही तरबतर कर दिया। यहां बारिश का आंकड़ा 142 मिमी तक पहुंच गया। यह आंकड़ा सामान्य से 74% ज्यादा है।
मध्यप्रदेश की बारिश-
मध्य भारत में बारिश की जानकारी देते चले तो, राज्य के सभी जिले बारिश की चपेट में आ गए है। जहां पर कभी बारिश तो कभी उमस की स्थिति बन रही है। बीते दिनों की बात की जाए तो, राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में बारिश की अच्छी शुरूआत हो गई है।