Monsoon Update: देश में जहां पर मानसून के आगमन के साथ तेज बारिश का असर शुरू हो गया है वहीं पर एक बार मुंबई, गुजरात समेत कई राज्यों में भारी बारिश का कहर देखने के लिए मिल रहा है जिसके चलते कई राज्यों में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है।
जानें मुंबई में बारिश के हालात
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में हमेशा की तरह एक बार फिर तेज बारिश का असर छाया है जहां पर दो दिन से हो रही भारी बारिश से कई इलाकों में पानी भर गया तो वहीं पर भारी नुकसान की खबर मिली है तो वहीं पर मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में मुंबई के अलग-अलग इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है। विभाग के मुताबिक 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का भी पूर्वानुमान है। लगातार बारिश की स्थिति को देखते हुए मुंबई में समुद्री बीच के खुलने के समय में भी बदलाव किया गया है।
गुजरात में आफत की बारिश
आपको बताते चलें कि, मुंबई के बाद गुजरात में तेज बारिश का असर देखने को मिल रहा है जहां पर राजधानी में मूसलाधार बारिश शुरू हो गई है जहां पर कई स्थानों पर बादल भी फट गए है। बताया जा रहा है कि, गुजरात के कई इलाकों में अतिवर्षा हुई है। सड़कें तालाब में बदल गईं और जगह-जगह लंबा ट्रैफिक जाम लग गया।
जानें अन्य राज्यों के हाल
आपको अन्य राज्यों में बारिश की स्थिति के बारे में बताते चलें तो, हरियाणा में भी आज से तेज बारिश की शुरूआत होगी। मौसम विभाग के आंकलन पर गौर करें तो 9 से 11 जुलाई तक प्रदेश में बारिश का संयोग बन रहा है। पूर्व के आंकलन में कुछ बदलाव भी नजर आ रहा है। वहीं पर मध्यप्रदेश में आज शनिवार सुबह से राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में बारिश हो चुकी है। जिससे मध्यम बारिश से कई इलाकों में पानी भर गया।