/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Navendu-PSD-303-2.jpg)
Monsoon Update 2023: इन दिनों जहां पर मौसम का अलग ही अंदाज देखने के लिए मिल रहा है वहीं पर मानसून को लेकर भारतीय मौसम विभाग ( IMD) का अलर्ट सामने आया है। जहां पर दो दिनों में मध्य प्रदेश समेत 10 राज्यों में अगले दो दिन हीटवेव का अलर्ट जारी रहेगा तो वही आने वाले 15 दिनों में राज्य बारिश से भीगेगें।
जानिए क्या है आईएमडी का अलर्ट
आपको बताते चलें कि, भारतीय मौसम विभाग ( IMD) की मानें तो, अगले 15 दिनों में देश के आधे से ज्यादा राज्यों में बारिश होने लगेगी। इतना ही नहीं दिल्ली, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल के तटवर्ती इलाकों में बारिश हुई है। इसके अलावा अगले 24 घंटों के दौरान असम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पश्चिम मध्य प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। आज भी असम, मेघालय, सिक्किम और तमिलनाडु में भारी बारिश होने की संभावना जाहिर की गई है।
जानिए किन राज्यों में बारिश , किसमें हीटवेव
आपको मौसम की अपडेट के अनुसार अपडेट देते चले तो, कहीं बारिश तो कहीं हीटवेव की आशंका बनी रहेगी। यहां पर उत्तर प्रदेश, बिहार, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, झारखंड, महाराष्ट्र, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के अलावा कुछ अन्य राज्यों में भी हीटवेव की आशंका है। वहीं पर दिल्ली, मध्य प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल में गंगा तट वाले हिस्से और उत्तर-पूर्वी 8 राज्यों में अगले 15 दिन में तेज और लगातार बारिश होने की संभावना जाहिर की गई है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us