Monsoon: पहली बारिश में पानी-पानी हो गया जिला अस्पताल, मरीजों के वॉर्ड में घुसा पानी

Monsoon: पहली बारिश में पानी-पानी हो गया जिला अस्पताल, मरीजों के वॉर्ड में घुसा पानी Monsoon: The district hospital became watery in the first rain, water entered the patients' ward

Monsoon: पहली बारिश में पानी-पानी हो गया जिला अस्पताल, मरीजों के वॉर्ड में घुसा पानी

रतलाम। प्रदेश में मानसून ने प्रवेश कर लिया है। सभी क्षेत्रों में बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। वहीं कुछ क्षेत्रों में पहले से ही जमकर बारिश हो रही है। रतलाम में भी शुक्रवार शाम मूसलाधार बारिश हुई। इस पहली बारिश में ही यहां के जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं की पोल खुल गई। एक घंटे की मूसलाधार बारिश में अस्पताल में पानी भर गया। शाम 7 बजे के करीब शुरू हुई मूसलाधार बारिश का पानी शहरभर में खलखलाने लगा। शहर के न्यू रोड़, दोबत्ती चौराहा और चौमुखी पुल क्षेत्र में जलभराव की स्थिति बन गई।

जिला अस्पताल की हालत तो बेहद दयनीय हो गई जहां के इमरजेंसी वार्ड, मेल-फीमेल वार्ड और मानसिक रोगी वार्ड में अस्पताल की सीवेज का पानी भर गया। बता दें कि रतलाम शहर के निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बनती है। हर साल बारिश के सीजन में यही हालात यहां देखने को मिलते हैं। जिला अस्पताल में पानी भरने के बाद मानसिक रोगी वॉर्ड में मरीज भीगते नजर आए। बता दें कि प्रदेश में बीते दिनों से लगातार बारिश हो रही है। अब मानसून ने प्रवेश कर लिया है। रतलाम समेत प्रदेश के कई जिलों में शुक्रवार को जमकर बारिश देखने को मिली है। लगातार मौसम बिगड़ा हुआ है। शनिवार को भी राजधानी समेत प्रदेश के कई जिलों में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं।

रतलाम जिला अस्पताल की हालत खराब
मूसलाधार बारिश के बाद अस्पताल में पानी भर गया। अस्पताल के ल-फीमेल वार्ड और मानसिक रोगियों के वॉर्ड में सीवेज का पानी भर गया। एक ही बारिश में अस्पताल की व्यवस्थाओं की पूरी पोल खुल गई। अस्पताल में कुछ मरीज बारिश में भीगते नजर आए। साथ ही एक बुजुर्ग महिला गद्दे पर पानी में भीगती हुई लेटी रही। भारी बारिश के कारण शहर की सड़कें जलमग्न हो गईं। शहर के कई क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति देखने को मिली।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article