/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/CG-Monsoon-Session-2024-3.webp)
हाइलाइट्स
हंगामेदार रहेगा मानसून सत्र का चौथा दिन
CGMSC की दवा खरीदी में का मुद्दा गूंजेगा
भुइंया प्रोग्राम, बांगो प्रोजेक्ट पर ध्यानाकर्षण
CG Monsoon Session 2024: छत्तीसगढ़ विधानसभा में मानसून सत्र चल रहा है। मानसून सत्र का आज 25 जुलाई को चौथा दिन है। आज के प्रश्नकाल में वित्तमंत्री ओपी चौधरी और रामविचार नेताम के विभागों के सवाल होंगे। जिनके जवाब दोनों विभागों के मंत्री देंगे। इसके साथ ही पटल पर कई पत्रों और प्रतिवेदन रखे जाएंगे।
मानसून सत्र (CG Monsoon Session 2024) में चौथे दिन भी हंगामा होने के आसार हैं। आज सदन में पटल पर रखे कई पत्रों और प्रतिवेदन रख जाएंगे। इसी के साथ ही CGMSC की दवा खरीदी में गड़बड़ी का मुद्दा गूंजेगा।
बीजेपी विधायक धरमलाल कौशिक मुद्दा उठाएंगे। भुइंया प्रोग्राम के क्रियान्वयन में त्रुटि को लेकर ध्यानाकर्षण लाया जाएगा। बांगो प्रोजेक्ट में नहर निर्माण नहीं होने पर भी ध्यानाकर्षण लाया जाएगा।
पंजीयन मामले में गड़बड़ी का उठा मुद्दा
सदन में आज पंजीयन मामले में गड़बड़ी का मुद्दा भी उठा। विधायक सुशांत शुक्ला ने इसका मुद्दा उठाया। इस सवाल का जवाब देते हुए मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि रजिस्ट्री विभाग में विजिलेंस सेल का गठन हुआ है।
केस की जांच विजिलेंस सेल के द्वारा की जाएगी। प्रतिबंधित खसरे की पंजीयन रोकी गई है। वहीं सुशांत ने सवाल किया है कि प्रतिबंध के बावजूद कोटवारी की जमीन की बिक्री हुई है। इसके बाद सदन में राजेश मूणत ने भी सवाल किया।
उन्होंने कहा कि पंजीयन के समय चेक और ड्राफ्ट लेने से मना किया। कैश पेमेंट की जानकारी उपलब्ध नहीं है। हर जिले में राजस्व की दिक्कत है। इस मामले में मंत्री ओपी चौधरी ने जांच टीम गठित की।
मास्टर प्लान पर रोक लगी है
Raipur: विधायकों की मांग पर O. P. Choudhary की बड़ी घोषणा ,हर जिले में विधायक के लिए कराएंगे राजस्व बैठक#OPChoudhary#raipur#chhattisgarh#rajasvbaithak#bjp#mlacgpic.twitter.com/YX27pABUCT
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 25, 2024
सदन में रायपुर गजराज तालाब के पास भूमि प्लान का मुद्दा उठा। राजेश मूणत ने पूछा भूमि का मास्टर प्लान में क्या उपयोग है। वहीं चंद्राकर ने कहा क्या कौशल्या विहार को कमल विहार मान लिया।
इस बहस के बीच ओपी चौधरी ने कहा इस संबंध में शासन स्तर पर निर्णय लिया जाएगा। लैंड यूज बदले बगैर निर्माण पर ओपी चौधरी ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि लैंड यूज चेंज करने के संबंध में बिडर की जिम्मेदारी है। सदन में राजेश मूणत ने जांच की मांग की। वहीं ओपी चौधरी ने कहा कि मास्टर प्लान पर रोक लगाई गई है।
कल सदन में कराई जाएगी चर्चा
Raipur: छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्यवाही सरगुजा में किसानों को मिलने वाली सुविधाओं का मुद्दा#chhattisgarh#cgnews#raipur#vidhansabhasatra#chhattisgarhvidhansabha#bjpvscongress#former#agendapic.twitter.com/OI6XupkyHG
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 25, 2024
मानसून सत्र (CG Monsoon Session 2024) में पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर तीखी बहस हो रही है। वहीं विपक्ष हर दिन हंगामा कर रहा है। आज चौथे दिन सदन में मलेरिया, डायरिया और डेंगू का मुद्दा गूंजा।
इन मामलों में प्रदेश की स्थिति पर विपक्ष ने स्थगन प्रस्ताव लाया। इस पर नेता प्रतिपक्ष ने चर्चा के लिए समय निर्धारित करने की मांग की। इस पर स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने सदन को भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि मलेरिया और डायरिया का विषय गंभीर है। कल अन्य माध्यम से सदन में चर्चा कराई जाएगी। सभी सदस्यों को अपनी बात रखने का अवसर मिलेगा।
ये खबर भी पढ़ें: Water Price Increase: पानी के रेट बढ़ाने की तैयारी में सरकार, इन उपभोक्ताओं पर होगा सीधा असर! खाली होगी जेब
हर जिले में होगी राजस्व बैठक
सदन (CG Monsoon Session 2024) में विधायकों की मांग पर ओपी चौधरी ने बड़ी घोषणा कर दी है। हर जिले में विधायक के लिए राजस्व बैठक कराई जाएगी। सभी जिला कलेक्टर्स को इसको लेकर निर्देश जारी किए जाएंगे।
बेलतरा में पंजीयन गड़बड़ी की जांच कराई जाएगी। सक्ती जिले में स्थित 19 डोलोमाईट खदानों की जांच होगी। खदानों से होने वाली परेशानियों की जांच कमेटी द्वारा कराई जाएगी। ये सारी घोषणाएं नेता प्रतिपक्ष चरणदास के सवाल पर की गई है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us