Monsoon Session 2022: देश-दुनियाभर की ताजातरीन खबरों के बीच भारतीय संसद के मानसून सत्र (Monsoon Session 2022) को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है जहां राज्यसभा के 19 सदस्यों को एक हफ्ते के लिए निलंबित (SusPended) किया गया है।
इन सदस्यों को किया निलंबित
आपको बताते चलें कि, इन सदस्यों में निलंबित किए गए सदस्यों के नाम मौसम नूर, एल. यादव, वी. शिवादासन, अबीर रंजन बिस्वास, सुष्मिता देव, शांता छेत्री, मोहम्मद अब्दुल्लाह, एए रहीम, कनिमोझी, डॉ. शांतनु सेन, नदीम उल हक और डोला सेन है तो वहीं अन्य सांसद आर वद्दीराजू, एस कल्याणासुंदरम, आर गिररंजन, एनआर इलांगो, एम शणमुगम, दामोदर राव दिवाकोंडा और पी संदोष कुमार के नाम सामने आ रहे है जिन्होंने राज्यसभा में आज की कार्यवाही में प्रदर्शन किया था।
कल 11 बजे तक के लिए किया निलंबन
आपको बताते चलें कि, आज सदन में सत्र की कार्यवाही में आज के बड़े बवाल के बाद 27 जुलाई 11 बजे तक के लिए कार्यवाही को निलंबित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि, राज्यसभा में उपसभापति भुवनेश्वर कलीता पर पेपर भी फेंका गया है. निलंबित सांसदों में से किसी ने ये पेपर फेंका है। कांग्रेस ने इस कार्यवाही पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई तो वहीं पर कई मायनों में प्रस्ताव प्रारित होने की बात कही है।