Monsoon Season India 2024: देश में मानसून अब अपना उग्र रूप दिखा रहा है। पिछले कुछ दिनों से देश के अधिकांश राज्यों में मेघा जमकर बरसें हैं। महाराष्ट्र, तमिलनाडु समेत कई राज्यों में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं। सड़कों पर पानी भर गया है, जिससे निवासियों को आवागमन में काफी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि 22 जुलाई को सोमवार को गोवा, हिमाचल, महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तराखंड, गुजरात, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
दिल्ली में बारिश का इंतजार
राजधानी दिल्ली में लोग लंबे समय से मूसलाधार बारिश का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं। दिल्ली में उमस भरी गर्मी से लोग काफी परेशान हैं। मौसम विभाग ने 22 जुलाई को दिल्ली में हल्की बारिश होने की उम्मीद जताई है।
वहीं, 23 और 24 जुलाई को दिल्ली में तेज बारिश होने की उम्मीद आईएमडी जता रहा है। इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 से 35 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है और न्यूनतम पारा 27 से 29 डिग्री तक गिर सकता है।
तमिलनाडु में स्कूल बंद
दक्षिण भारत में भी भारी बारिश हो रही है। यहां कई राज्यों में लोग महत्वपूर्ण कार्य होने के बाद ही अपने घर से बाहर निकल रहे हैं, जबकि तमिलनाडु में भारी बारिश के कारण नीलगिरी के चार तालुका में छुट्टियां घोषित कर दी गईं। जबकि तमिलनाडु के ऊंटी, कुन्नूर, कोटागिरी और कुंदा तालुका में भी मूसलाधार बारिश होने के कारण स्कूलों की छुट्टियां कर दी गई हैं।
पानी में डूबी मुंबई
देश की आर्थिक राजधानी की रफ्तार बारिश ने हल्की धीमी कर दी है। अधिकारियों के अनुसार मुंबई में सुबह करीब 8 बजे से शाम 8 बजे तक करीब 101 मिली मीटर बारिश को रिकॉर्ड किया गया। साथ ही शहर में रुक-रुककर अभी भी बारिश हो रही है।
मुंबई में मूसलाधार बारिश के कारण करीब 36 उड़ानों को रद्द कर दिया गया। मुंबई में सड़कों पर जलभरा हुआ है। लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है। जलभराव के कारण मुंबई की लाइफलाइन कहे जाने वाली लोकल ट्रेन भी काफी प्रभावित हुआ है।
मध्यप्रदेश गुजरात समेत यहां होगी भारी बारिश
मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगल पांच दिनों तक कई राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। साथ ही 21 से लेकर 23 जुलाई तक मध्यप्रदेश और गुजरात के अलग-अलग स्थानों में भारी बारिश होने की संभावना है।
साथ ही 22 जुलाई को छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भी अत्यधिक बारिश की पूरी संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार 22 जुलाई को विदर्भ, 22 से 24 जुलाई के दौरान कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र, 24 जुलाई को पश्चिमी मध्यप्रदेश में भारी बारिश होने की पूरी संभावना है।
ये भी पढ़ें- Supreme Court: UP नेमप्लेट विवाद पर सुप्रीम आदेश, फैसले पर लगाई अंतरिम रोक, 26 जुलाई तक मांगा UP-UK सरकार से जवाब
ये भी पढ़ें- Parliament Monsoon Session 2024: लोकसभा में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण पेश किया आर्थिक सर्वे