Advertisment

Scooter Tips For Monsoon: भारी बारिश में स्कूटर चलाते समय न करें ये गलतियां, वरना हो सकता है बड़ा हादसा

Scooter Tips For Monsoon: अगर आप बारिश में स्कूटर चलाते हैं तो इन जरूरी बातों का ध्यान रखें। हेलमेट, टायर्स और स्पीड से जुड़ी ये गलतियां आपको मुश्किल में डाल सकती हैं। जानिए एक्सपर्ट सेफ राइडिंग टिप्स।

author-image
Ashi sharma
Scooter Tips For Monsoon

Scooter Tips For Monsoon

Scooter Tips For Monsoon: देश के कई हिस्सों में मानसून की शुरुआत होते ही सड़कें पानी से भर जाती हैं। अगर आप ऑफिस या दूसरे काम के लिए हर दिन स्कूटर चलाते हैं, तो आपको बारिश के मौसम में बहुत सावधान रहने की जरूरत है। स्कूटर के छोटे टायर और सड़कों की खराब हालत की वजह से फिसलने और दुर्घटना होने की संभावना बहुत बढ़ जाती है।

Advertisment

फुलफेस हेलमेट पहनना जरूरी

बहुत से लोग केवल हाफ फेस हेलमेट पहनकर ही स्कूटर चलाते हैं, लेकिन बारिश जैसे जोखिम भरे मौसम में आपको हमेशा फुलफेस हेलमेट पहनना चाहिए। इससे न सिर्फ आपका चेहरा बल्कि सिर भी पूरी तरह सुरक्षित रहता है। हेलमेट बिना कभी भी स्कूटर न चलाएं, यह आपके जीवन की सुरक्षा के लिए सबसे जरूरी चीज है।

पुराने टायर्स से बढ़ता है फिसलने का खतरा

अगर आपके स्कूटर के टायर्स घिस चुके हैं और उनकी ग्रिप कमजोर हो चुकी है, तो बारिश में ये सबसे बड़ा खतरा बन सकते हैं। ऐसे टायर्स पानी में ब्रेक नहीं पकड़ पाते और स्कूटर स्लिप करने लगता है। इसलिए बारिश शुरू होने से पहले टायर्स की जांच जरूर करा लें और जरूरत पड़ने पर उन्हें तुरंत बदलें।

यह भी पढ़ें-Voltas AC Discount: नौ तपा से मिलेगी राहत, अभी खरीदें Voltas AC, मिल रहा 26,000 का सीधा डिस्काउंट 

Advertisment

रफ्तार पर रखें कंट्रोल, नहीं तो जा सकती है जान

बारिश में स्कूटर तेज चलाना बहुत ही खतरनाक हो सकता है। सड़क पर पानी, कीचड़ और ऑयल की वजह से स्कूटर फिसल सकता है। इसलिए हमेशा कम स्पीड में चलें और स्कूटर की स्पीड 40 किलोमीटर प्रति घंटा से ज्यादा न रखें। धीरे-धीरे और कंट्रोल में चलना ही सबसे सेफ है।

अचानक ब्रेक लगाने से बचें

बारिश के समय अगर स्कूटर की रफ्तार थोड़ी भी ज्यादा हो और आपने अचानक ब्रेक मारा, तो स्कूटर का फिसलना तय है। इसलिए ब्रेक लगाने से पहले स्कूटर को धीरे करें और फिर साइड में रुकें। दोनों ब्रेक को एक साथ हल्के दबाव से इस्तेमाल करें ताकि बैलेंस बना रहे।

भरे पानी में स्कूटर ले जाना बन सकता है मुसीबत

बारिश के बाद कई बार सड़कों पर पानी भर जाता है और यह साफ नहीं होता कि आगे गड्ढा है या सड़क टूटी हुई है। ऐसे में स्कूटर से भरे हुए पानी में जाना बहुत ही खतरनाक हो सकता है। स्कूटर बंद हो सकता है या आप गिर सकते हैं। हमेशा पक्की सड़क और साफ रास्ता चुनें, कच्चे और पानी से भरे इलाकों से बचें।

Advertisment

यह भी पढ़ें-Inverter Battery Care Tips: इन्वर्टर की बैटरी में कब डालना चाहिए पानी? जानिए सही समय और तरीका

बारिश में स्कूटर कैसे चलाएं scooter riding in rain बारिश में स्कूटर चलाने की सावधानियां rain riding tips in Hindi scooter accident in rain स्कूटर सेफ्टी टिप्स scooter tips for monsoon बरसात में बाइक राइडिंग
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें