हाइलाइट्स
-
इस साल सामान्य से 106% बारिश का अनुमान
-
बारिश के साथ गरज-चमक की भी स्थिति
-
25 और 26 जून को बन रहा नया सिस्टम
MP Monsoon 2024: मध्यप्रदेश में काफी इंतजार के बाद मानसून की एंट्री हो चुकी है। अभी तक मानसून 32 जिलों में पहुंच चुका है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले 5 दिनों में ये पूरे प्रदेश को कवर कर लेगा।
मौसम विभाग ने सामान्य से 106% बारिश का जताया अनुमान
आपको बता दें कि मानसून (MP Monsoon 2024) ग्वालियर-चंबल संभाग में सबसे आखिरी में पहुंचेगा। इस बार मौसम विभाग ने इस बार सामान्य से 106% तक बारिश का अनुमान जताया है। 26-26 जून को सिस्टम के स्ट्रॉन्ग होने के बाद पूरा प्रदेश में बौछारों से भीग जाएगा।
MP के 32 जिलों में पहुंचा मानसून: इतने दिनों में पूरे प्रदेश को करेगा कवर; जानें अगले 24 घंटे कैसा रहेगा मौसमhttps://t.co/RFVXfyeLnD#mpweather #monsoon #entirestate #weathernews #weatherupdate #MPNews pic.twitter.com/AghqLA26Ax
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) June 24, 2024
इन जिलों में आ चुका मानसून
मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत 26 जिलों में मानसून आ चुका है। इनमें भोपाल, विदिशा, रायसेन, अलीराजपुर, इंदौर, उज्जैन, देवास, सीहोर, बड़वानी, धार, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, बैतूल, नरसिंहपुर, , नर्मदापुरम, जबलपुर, उमरिया, सागर, दमोह, छिंदवाड़ा, शहडोल, कटनी, सीधी और सिंगरौली शामिल हैं।
इससे पहले 6 जिलों में पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी और अनूपपुर में मानसून प्रवेश कर चुका है। मौसम विभान ने इस तरह कुल 32 जिलों में मानसून (MP Monsoon 2024) घोषित किया है।
बारिश के साथ गरज-चमक भी
रविवार को कई जिलों में दिन में गर्मी का असर देखने को मिला था, लेकिन शाम होते ही मौसम ने पलटी मार दी।
भोपाल, रायसेन, नरसिंहपुर, डिंडोरी, विदिशा और सागर जिले में बारिश हुई। इसके साथ ही अलीराजपुर, राजगढ़
अशोकनगर, गुना, बड़वानी, धार, नर्मदापुरम, दमोह, बैतूल, छतरपुर, इंदौर, खंडवा, रतलाम, आगर, मंडला, सीहोर
जबलपुर, झाबुआ, दमोह, उमरिया, खरगोन, सतना, श्योपुरकलां, शिवपुरी, राजगढ़, सीहोर, कटनी, पन्ना, बुरहानपुर और टीकमगढ़ में भी मौसम बदला रहा।
ये रहे गर्म
वहीं दूसरी तरफ छतरपुर का बिजावर सबसे गर्म रहा। यहां दिन का तापमान 40.2 डिग्री और निवाड़ी में पारा 39.9 डिग्री रहा। सिवनी और पचमढ़ी में पारा 30 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया।
25 और 26 जून को बन रहा नया सिस्टम
मौसम विभाग के मुताबिक, वेस्टर्न डिस्टरबेंस, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन के कारण प्रदेश में बारिश की गतिविधियां देखी जा रही हैं। 25 और 26 जून को बंगाल की खाड़ी में एक और सिस्टम एक्टिव बन रहा है।
ये खबर भी पढ़ें: दमोह में ट्रिपल मर्डर से सनसनी: होमगार्ड जवान सहित 2 लोगों की हत्या, पारिवारिक विवाद के चलते दिया वारदात को अंजाम